शाहरुख खान और गौरी खान फैंस को तब से कपल गोल्स दे रहे हैं, जब से यह टर्म इतना पॉपुलर नहीं था। आज रिलेशनशिप, सिचुएशनशिप और न जाने कितने नए-नए वर्ड सामने आ रहे हैं। लेकिन, शाहरुख-गौरी की लव स्टोरी इनसे कहीं ऊपर रही है। जब ऑनस्क्रीन किंग खान बांहे फैलाते हैं, तो लगता है कि कुछ देर के लिए दिल की धड़कनें रुक गई हैं, ठीक इसी तरह उनकी रियल लाइफ सिमरन संग उनकी मोहब्बत भी कमाल की रही है। शाहरुख ने परदे पर कभी राज, कभी वीर तो कभी अर्जुन बनकर, प्यार के अलग-अलग मायने लिखे और अपनी हीरोइन का दिल जीता। रियल लाइफ में भी उन्होंने गौरी संग शादी करने के लिए काफी पापड़ बेले थे, इसका जिक्र उन्होंने खुद कई इंटरव्यूज के दौरान किया है। लेकिन, उन्हीं की फिल्म का डायलॉग है कि अगर आप कुछ शिद्दत से पाना चाहो, तो पूरी कायनात उसे आपसे मिलाने की साजिश में लग जाती है। शाहरुख खान के साथ भी कुछ ऐसा हुआ और आखिर में जीत प्यार की हुई। शाहरुख और गौरी दोनों 33 साल से एक-दूसरे का साथ निभा रहे हैं। लेकिन, आखिर क्यों एक वक्त पर गौरी को ऐसा लगता था कि शाहरुख उन्हें छोड़ देंगे। खुद गौरी ने इस बात का खुलासा किया था। चलिए, आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।
View this post on Instagram
शाहरुख खान-गौरी खान की जोड़ी फैंस को बहुत प्यारी लगती है और दोनों की लव स्टोरी भी बेहद खास रही है। दोनों इंटरव्यूज के दौरान भी अक्सर एक-दूसरे के बारे में बातें करते हुए दिखते हैं। लेकिन, एक इंटरव्यू के दौरान, गौरी खान ने कुछ ऐसा कहा, जिसने सभी को हैरान कर दिया। गौरी ने करण जौहर के शो में कहा था कि एक वक्त पर उन्हें डर लगता था कि शाहरुख उन्हें छोड़ देंगे। साल 2015 में गौरी, सुजैन खान संग कॉफी विद करण में आई थीं, तो उन्होंने इस बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था कि जब शाहरुख अपने करियर के पीक पर थे, तो उन्हें लगता था कि कहीं उनकी जिंदगी में कोई और न आ जाए और वो उन्हें छोड़ न दें। गौरी ने बताया था कि उन्हें शाहरुख को खोने का डर है।
यह भी पढ़ें- जब गौरी के भाई ने तान दी थी शाहरुख खान पर बंदूक, कहा था मैं मार-मार के तुझे...
शाहरुख खान और गौरी की शादी 25 अक्टूबर, 1991 में हुई थी। शाहरुख उस वक्त अपने करियर के शुरुआती दौर में थे और कुछ खास पहचान नहीं बना पाए थे। हालांकि, इसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने हर वो चीज हासिल की, जिसका ख्वाब देखना भी हर किसी के बस की बात नहीं है। गौरी ने कुछ इंटरव्यूज में यह भी बताया था कि पहले शाहरुख उन्हें लेकर काफी पॉजेसिव थे। इस बात पर दोनों में झगड़ा भी होता था।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें- जब शाहरुख खान ने गुस्से में तोड़ दिया था एक मैगजीन का ऑफिस, यह एक्ट्रेस थी वजह
शाहरुख खान और गौरी खान की जोड़ी आपको कितनी पसंद है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Social Media
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।