Why Vishal Dadlani Quit Indian Idol Forever: फेमस म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी काफी लंबे वक्त से सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल जज करते नजर आ रहे हैं। सिंगर ने अपने नए फैसले से अपने फैंस को चौंका कर रखा दिया है। सिंगर विशाल ददलानी ने 'इंडियन आइडल' को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। उन्होंने अनाउंस किया है कि वह अगले सीजन में सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में जज की भूमिका में नजर नहीं आने वाले।
इंडियन आइडल 15 का फिनाले खत्म होते ही विशाल ने यह अपडेट शेयर किया है। विशाल ददलानी ने जजेस श्रेया घोषाल और बादशाह के साथ मस्ती करते हुए एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में एक लंबा-चौड़ा इमोशनल मैसेज शेयर किया है। उन्होंने बताया कि यह उनका इंडियन आइडल के जज के तौर पर आखिरी दिन था। आइए जानें, आखिर विशाल ददलानी ने इंडियन आइडल को अलविदा क्यों कहा?
यह भी देखें- Indian Idol 15 के फिनाले पर पहुंचे ये 6 टॉप कंटेस्टेंट, जानें विनर को कितनी मिलेगी प्राइज मनी
View this post on Instagram
विशाल ददलानी ने शो छोड़ने की पीछे की वजह बताते हुए लिखा कि वह फिर से वापस म्यूजिक बनाना और कॉन्सर्ट करना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि वह हर साल में 6 महीने मुंबई में नहीं काट सकते। उनकी इस घोषणा से उनके फैंस के बीच काफी उदासी नजर आ रही है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, "शो में आपकी कमी खलेगी, लेकिन मुझे आपका संगीत ज्यादा याद आता है, इसलिए फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार हो जाइए।"
विशाल ददलानी ने गुडबाय नोट शेयर करते हुए लिखा,"अलविदा, यारों 6 सीजन में जितना मजा किया, उससे भी ज्यादा याद आएगी। हक से ज्यादा प्यार मिला है, इस शो की वजह से। इसमें शामिल सभी लोगों का हमेशा आभारी रहूंगा। मुझे उम्मीद है कि शो को मेरी उतनी ही याद आएगी, जितनी मुझे इसकी याद आएगी।" शो छोड़ने की वजह बताते हुए विशाल ने लिखा, "मैं सचमुच सिर्फ इसलिए जा रहा हूं, क्योंकि मैं अपना समय वापस पाना चाहता हूं। मैं हर साल 6 महीने मुंबई में नहीं रह सकता!"
View this post on Instagram
विशाल ददलानी ने इंडियन आइडल के सीजन 10 से सीजन 15 तक शो को जज किया है। इसके साथ ही, उन्होंने इंडियन आइडल जूनियर सीजन 1 और 2 में भी जज की भूमिका निभाई है। बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विशाल ददलानी को इंडियन आइडल के जज के तौर पर हर एपिसोड के लिए लगभग 4.5 लाख रुपये फीस मिलती है।
यह भी देखें-Indian Idol 11: नेहा कक्कड़ की फीस अनु मलिक और विशाल से ज्यादा है, जानें बाकी शोज के जजों और होस्ट की फीस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: her zindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।