रणबीर कपूर की Animal की वजह से खूब रोई थीं तृप्ति डिमरी, अब बताई वजह

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल के बाद बच्चे-बच्चे की जुबां पर तृप्ति डिमरी का नाम है। लेकिन क्या आप जानती हैं एनिमल की रिलीज के बाद तृप्ति खूब रोई थीं। आइए, यहां जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।
image

संदीप रेड्डी की फिल्म एनिमल की रिलीज के बाद से तृप्ति डिमरी लगातार लाइमलाइट का हिस्सा बनी हुई हैं। तृप्ति डिमरी ने ऐसे तो साल 2017 में पोस्टर ब्वॉयज से डेब्यू किया था, लेकिन रणबीर कपूर स्टारर एनिमल में कैमियो रोल करके वह रातों-रात पॉपुलर हो गईं।

रणबीर कपूर की एनिमल के बाद तृप्ति डिमरी का नाम बच्चे-बच्चे की जुबां पर है। लेकिन इस फिल्म में अपने किरदार की वजह से तृप्ति ने खूब ट्रोलिंग भी झेली है। एक्ट्रेस ने एक पॉडकास्ट में आलोचनाओं और उसपर अपने रिएक्शन के बारे में बताया है।

एनिमल की रिलीज के बाद खूब हुई आलोचना

तृप्ति डिमरी ने हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में रणबीर कपूर स्टारर एनिमल के बाद मिली आलोचनाओं पर बात की है। तृप्ति ने बताया कि, "नफरत और बुरे कमेंट्स से निपटना बहुत मुश्किल था, क्योंकि उन्होंने सिर्फ नेगेटिविटी पर ध्यान दिया और अपनी तारीफ पर नहीं"

तृप्ति का कहना था कि, "एनिमल से पहले कोई आलोचना नहीं हो रही थी। फिल्म के बाद बहुत आलोचना हुई, लेकिन मुझे लगता है कि यह मेनस्ट्रीम में होने का साइड अफेक्ट है। कुल मिलाकर, मैं खुश हूं, क्योंकि मैं जरूरी लोगों के साथ काम कर पा रही हूं। लेकिन शुरुआत में यह मुश्किल था, क्योंकि बुलबुल और कला के समय कोई आलोचना नहीं थी। मैंने अपने कमेंट्स पढ़े हैं और मैं खुश थी और सोच रही थी कि, लोग सिर्फ मेरे बारे में अच्छा लिख रही हैं और जिंदगी में कोई परेशानी नहीं है। और फिर एनिमल आई।"

नेगेटिव कमेंट्स की वजह से खूब रोईं तृप्ति डिमरी

तृप्ति डिमरी ने पॉडकास्ट में बताया था कि, "मैं हमेशा अपने सभी कमेंट्स पढ़ती हूं और मुझे याद है कि एक महीने तक मुझे समझ नहीं आ रहा था कि हो क्या रहा है, मैंने सिर्फ अपना काम किया है, समझ नहीं पा रही थी कि इतनी नेगेटिविटी क्यों मिल रही है। मेरे लिए वह मुश्किल महीना था, लेकिन आधी दुनिया मुझे सेलिब्रेट कर रही थी और आधी मुझे नीचा गिरा रही थी। मैं सिर्फ पॉजिटिव की जगह, सिर्फ नेगेटिव पर फोकस कर रही थी।"

तृप्ति ने आगे बताया कि, "मैं एनिमल के बाद बहुत रोई हूं, कम से कम दो-तीन के लिए। मुझे इन सब की आदत नहीं थी। यह सब अचानक हुआ और मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी कि मुझे इस स्तर पर आलोचना का सामना करना पड़ेगा। लोग कुछ भी लिख रहे थे। मैंने तब अपनी बहन से बात की थी, उसने मुझे समझाया।" तृप्ति डिमरी की बहन ने कहा था कि, "तुम्हें पता है तुमने क्या किया है, तुमने जो हासिल किया है वो हासिल किया है।"

तृप्ति डिमरी ने बताया कि, "मैं सेंसटिव इंसान हूं, अगर मुझे किसी से झगड़ा करना होता है, मैं अपने शेल में चली जाती हूं। तब भी मुझपर बहुत फर्क पड़ता है, मुझे नहीं पता था कि किस पर फोकस करना है, काम के साथ बहुत कुछ हो रहा था। बिल्कुल भी बैठने और प्रोसेस करने का टाइम नहीं था।"

तृप्ति डिमरी की फिल्में

तृप्ति डिमरी ने साल 2017 में पोस्टर ब्वॉयज से बॉलीवुड में कदम रखा था। पोस्टर ब्वॉयज के बाद एक्ट्रेस ने लैला मजनू, बुलबुल, कला जैसी फिल्मों में काम किया था। हालांकि एक्ट्रेस को रणबीर कपूर स्टारर एनिमल से पॉपुलैरिटी मिली। एनिमल के बाद तृप्ति डिमरी बैड न्यूज, विक्की विद्या का वो वाला विडियो और भूल भूलैया 3 जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP