करीना कपूर इन दिनों अपनी फिल्म जानेजां के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिल्म जानेजां में एक्ट्रेस ने बेहतरीन एक्टिंग की थी। उनकी आगामी फिल्म द बकिंघम मर्डर्स की फर्स्ट लुक पोस्टर को भी दर्शक काफी अधिक पसंद कर रहे हैं। आज हम आपको बताएंगे कि करीना कपूर किन महंगी चीजों का शौक रखती हैं।
करीना कपूर अपने पति सैफ अली खान और बच्चों के साथ मुम्बई के पॉश इलाके में रहती हैं। खबरों के अनुसार, कपल की घर की कीमत करीब 25 से 30 करोड़ रुपये बताई गई है। करीना कपूर का केवल भारत में ही नहीं बल्कि स्विट्जरलैंड में भी एक आलीशान घर है। रिपोर्ट की मानें, तो इस घर की कीमत करीब 33 करोड़ रुपये बताई जाती है।
करीना कपूर अपने हाथों में हमेशा एक डायमंड रिंग पहने दिखती हैं। जिसकी कीमत करोड़ो में बताई जाती हैं। उन्हें यह डायमंड रिंग सैफ अली खान ने गिफ्ट किया था। जो करीना के दिल के बेहद करीब है। करीना अक्सर इस कीमती अंगूठी को अपने हाथों में पहने नजर आती हैं।
यह भी पढ़ें- Birthday Special: जानिए करीना कपूर के जीवन से जुड़े कुछ अमेजिंग फैक्ट्स
करीना को कई बार बेहद लग्जरी गाड़ियों में देखा गया है। गाड़ियों की बात करें तो उनके पास लैंड लोअर डिफेंडर हैं जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये बताई गई है। इसके अलावा एक्ट्रेस हमेशा मर्सिडीज मेबैक में नजर आती हैं। जो कि बेहद लग्जरी कार में से एक है। इसके अलावा एक्ट्रेस के पास बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज भी है।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें- नवाब सैफ की बेगम करीना कपूर का सारा फैशन होता है रिपीट
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।