दीपिका-आलिया नहीं, बॉलीवुड में इस वक्त चल रहा है इस साउथ की हसीना का सिक्का, 2 साल में फिल्में कर चुकी हैं 3000 करोड़ से ज्यादा की कमाई

दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट की गिनती बॉलीवुड की लीडिंग लेडीज में होती है। लेकिन, क्या आपको पता है कि पिछले 2 सालों में एक साउथ की एक्ट्रेस इन हसीनाओं से आगे चुकी है और इनकी बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा रही हैं।
image

जब भी बॉलीवुड की बात चलती है, तो खान तिगड़ी और कपूर खानदान का जिक्र जरूर होता है। एक वक्त पर बॉलीवुड को सिर्फ हीरोज या सुपरस्टार्स से जोड़कर देखा जाता था लेकिन अब बी-टाउन एक्ट्रेसेस अपने दम पर फिल्में हिट करवाने का माद्दा रखती हैं। आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण ऐसी ही एक्ट्रेसेस हैं। दोनों लंबे वक्त से इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाए हुई हैं। लेकिन, क्या आपको पता है कि इस समय इंडस्ट्री में इन दोनों या और किसी बी-टाउन एक्ट्रेस का नहीं, बल्कि साउथ की एक एक्ट्रेस का सिक्का चल रहा है। यह एक्ट्रेस और कोई नहीं, बल्कि रश्मिका मंदाना हैं। इनकी पिछली कुछ फिल्मों ने इतनी कमाई की है कि दीपिका-आलिया जैसी बॉलीवुड की सभी टॉप एक्ट्रेस को पीछे छोड़ दिया है। कौन-सी हैं ये फिल्में और कैसे रश्मिका इस समय छाई हुई हैं। चलिए, आपको बताते हैं।

बॉलीवुड में इस समय चल रहा है रश्मिका मंदाना का सिक्का

रश्मिका मंदाना हाल ही में फिल्म छावा में संभाजी महाराज की महारानी येसुबाई भोंसले के किरदार में नजर आई थीं। इस फिल्म 700 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है और फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर तूफान अभी भी जारी है। इससे पहले उनकी फिल्म एनिमल ने हिंदी में 500 करोड़ से ज्यादा कमाए थे और रश्मिका की फिल्म पुष्पा 2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़े थे और 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। कुछ मिलाकर, रश्मिका की फिल्में पिछले 2 साल में वर्ल्डवाइड 3300 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि इस समय पर बी-टाउन में रश्मिका का सिक्का चल रहा है।

फिल्म सिकंदर में भी नजर आने वाली हैं रश्मिका मंदाना

रश्मिका मंदाना यूं तो साउथ की एक्ट्रेस हैं। लेकिन, इस समय बॉलीवुड में वह छाई हुई हैं। 'छावा', 'पुष्पा 2' और 'एनिमल' के बाद अब वह सलमान खान के साथ फिल्म सिकंदर में भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के गाने जोहराजबी में सलमान-रश्मिका की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आई थी। यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज होगी और अगर यह फिल्म भी हिट होती है, तो रश्मिका के करियर में एक और हिट बी-टाउन फिल्म जुड़ जाएगी।

यह भी पढ़ें- क्या आप पाकिस्तान के सबसे अमीर एक्टर के बारे में जानते हैं? नेटवर्थ के मामले में रणबीर कपूर से आगे लेकिन शाहरुख खान के सामने दूर तक नहीं आते हैं नजर

आपको बॉलीवुड की कौन-सी एक्ट्रेस सबसे ज्यादा पसंद है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Instagram/Rashamika Mandanna, Deepika Padukone, Alia Bhatt

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP