शाहरुख खान से लेकर आलिया भट्ट तक, करोड़ों में है इन बॉलीवुड स्टार्स के बॉडीगार्ड्स की सैलरी

शाहरुख खान, सलमान खान और आलिया भट्ट समेत बॉलीवुड के लगभग सभी सेलेब्स के बॉडीगार्ड आपको उनके साथ हमेशा नजर आएंगे। इनकी सैलरी आपको चौंका सकती है।
image

बॉलीवुड सेलेब्स की फैन फॉलोइंग जबरदस्त होती है। बी-टाउन सेलेब्स इवेंट्स से लेकर फिल्मी पार्टीज तक, अपने बिजी शिड्यूल में काफी कुछ मैनेज करते हैं। इसी बीच, एयरपोर्ट या और कहीं स्पॉट हो जाएं, तो फैंस इनकी झलक पाने के लिए कई बार हद भी पार करने को तैयार रहते हैं। ऐसे में सेलिब्रिटीज के साथ आपको उनके मैनेजर्स और बॉडीगार्ड हमेशा नजर आएंगे। बॉलीवुड सेलेब्स अपने मैनेजर्स और बॉडीगार्ड्स के साथ काफी अच्छा बॉन्ड भी शेयर करते हैं। शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक कई बॉलीवुड सेलेब्स ऐसे हैं, जिनके बॉडीगार्ड्स और मैनेजर्स सालों से उनके साथ हैं। ये सेलेब्रिटीज अपने बॉडीगार्ड्स को काफी अच्छी सैलरी भी देते हैं। फैंस को अपने पसंदीदा सेलेब्स के बारे में जानना काफी अच्छा लगता है। ऐसे में चलिए आपको मिलवाते हैं बॉलीवुड सेलेब्स के बॉडीगार्ड्स से और बताते हैं उनकी सैलरी।

शाहरुख खान

Srk bodyguard salary
किंग खान का दीवाना भला कौन नहीं है। शाहरुख खान की एक झलक फैंस को दीवाना बना देती है। एक्टर की मैनेजर पूजा डडलानी हैं, जो सालों से उनके साथ हैं। वहीं, शाहरुख खान के बॉडीगार्ड का नाम रवि सिंह है। रवि साये की तरह, शाहरुख के साथ रहते हैं और खबरों की मानें तो रवि की सालाना सैलरी लगभग 3 करोड़ रुपये है।

सलमान खान

salman khan bodyguard shera
सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा सालों से उनके साथ हैं और एक्टर के साथ हमेशा नजर आते हैं। शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेरा को साल के करीब 2 करोड़ मिलते हैं यानी सलमान खान बतौर फीस उन्हें हर महीने करीब 16 लाख रुपये देते हैं।

अमिताभ बच्चन

इंडस्ट्री के शहंशाह अमिताभ बच्चन के बॉडीगार्ड का नाम जितेंद्र शिंदे है। हालांकि, कई रिपोर्ट्स की मानें तो जितेंद्र,अब अमिताभ की सिक्योरिटी टीम में नहीं हैं। सालाना अमिताभ, जितेंद्र को 1.5 करोड़ रुपये सैलरी देते थे।

दीपिका पादुकोण


दीपिका पादुकोण के बॉडीगार्ड का नाम जलालुद्दीन शाह है। वह कई सालों से दीपिका के साथ हैं और दीपिका ने एक बार कपिल शर्मा शो में उन्हें सबसे मिलवाया भी था। फिल्म की शूटिंग, प्रमोशन और लगभग सभी इवेंट्स में जलाल, दीपिका के साथ नजर आते हैं। एक्ट्रेस उन्हें सालाना लगभग 1.2 करोड़ रुपये सैलरी देती हैं।

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट के बॉडीगार्ड का नाम सुनील टालेकर है। सुनील भी काफी वक्त से आलिया के साथ हैं और एक्ट्रेस को प्रोटेक्ट करते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया, उन्हें 50 लाख रुपये सैलरी देती हैं।


यह भी पढ़ें- Shahrukh Khan at Locarno Film Festival 2024: लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित होने के बाद आखिर क्यों सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं किंग खान?


यह भी पढ़ें- Jigra Trailer Out: भाई को बचाने के मिशन पर निकलीं आलिया भट्ट, इमोशनल कर देगी एक्टिंग

आपका फेवरेट बॉलीवुड सेलेब्रिटी कौन है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP