इस एक्ट्रेस को अपनी वैनिटी वैन में सुलाने पर शाहरुख खान को पड़ी थी डांट, सालों बाद हुआ खुलासा

अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कहा कि 'कुछ कुछ होता है' के सेट पर शाहरुख खान ने उन्हें अपनी वैनिटी वैन में सुला लिया था, जिसकी वजह से उन्हें यश जौहर से डांट पड़ी थी।
image

बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान की दरियादिली के किस्से आपने बहुत सुने होंगे। लेकिन, क्या आप जानती हैं कि शाहरुख खान को अपनी इसी मदद करने वाले नेचर की वजह से 'कुछ कुछ होता है' के सेट पर जबरदस्त डांट पड़ी थी। जी हां, ऐसा हम नहीं बल्कि एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया है।

शाहरुख खान की वैनिटी में सो गई थीं अर्चना पूरन सिंह

अर्चना पूरन सिंह ने बॉलीवुड बबल को एक इंटरव्यू दिया है, जहां एक्ट्रेस ने 'कुछ कुछ होता है' के सेट से जुड़ा किस्सा शेयर किया। अर्चना ने बताया- "कुछ कुछ होता है के गाने कोई मिल गया की शूटिंग महबूब (स्टूडियो) में हुई थी, और मुझे याद है कि शूटिंग के दौरान, मेकअप रूम काफी दूर थे। शाहरुख खान के पास वैनिटी थी और काजोल के पास नहीं थी। मेकअप रूम बहुत दूर था और मैंने हील्स पहनी हुई थीं।"

shah rukh khan and archana puran singh movie

अर्चना पूरन सिंह ने बताया- "डांस करने के बाद चलना बहुत मुश्किल था, मैं बैठना चाहती थी तो शाहरुख खान ने मुझे अपनी वैन ऑफर कर दी।" अर्चना ने किस्सा बताते हुए कहा- "गैप बहुत ज्यादा लंबा था और मैं वैन में सो गई। शाहरुख खान आए होंगे और उन्होंने कहा कि मुझे सोने दिया जाए, मैं वैसे भी शॉट के लिए जा रहा हूं।"

शाहरुख खान को पड़ी थी यश जौहर से डांट

अर्चना ने आगे बताया- "मैंने जल्दी सो गई थी, लेकिन मुझे थोड़ा सुनाई दिया कि शाहरुख खान को फोन आया और वह फुसफुसाते हुए निकल गए जिससे मैं उठ ना जाऊं। उन्होंने ऐसा इसलिए किया, जिससे मेरी नींद न खराब हो जाए। यह बहुत स्वीट है कि वह को-स्टार के लिए अपनी वैन छोड़कर चले गए। लेकिन, उनके स्वीट बर्ताव ने यश जौहर को गुस्सा दिला दिया था।"

इसे भी पढ़ें:शाहरुख खान को क्यों लगता है दोस्त बनाने से डर?

अर्चना पूरन सिंह ने बताया- "यश जौहर, फिल्म के प्रोड्यूसर बहुत गुस्सा हो गए थे, वह ऐसे थे कि तुम अपनी वैन से बाहर क्यों हो, जाओ अंदर। तब शाहरुख ने जवाब दिया कि मैं सो रही हूं।" बता दें, शाहरुख खान के साथ काजोल, रानी मुखर्जी, अनुपम खेर, अर्चना पूरन सिंह समेत कई एक्टर्स ने कुछ कुछ होता है में अहम किरदार निभाया था। कुछ कुछ होता है फिल्म साल 1998 में रिलीज हुई थी, इस फिल्म में सलमान खान ने गेस्ट अपीयरेंस दिया था, जिसे ऑडियंस ने खूब पसंद किया था।

इस राइटर की मां के लिए कुर्सी उठा चुके हैं शाहरुख

shah rukh khan romantic movies

फेमस राइटर चेतन भगत ने इंडिया टुडे को एक इंटरव्यू दिया था, जहां उन्होंने ओम शांति ओम के सेट से जुड़ा किस्सा शेयर किया था। चेतन भगत का कहना था- "मुझे याद है कि ओम शांति ओम शूट हो रही थी और तब मैं नया था। मैं पॉपुलर नहीं था। मेरी मां वहां थी। जब शूट हो गया और उन्होंने (शाहरुख खान) देखा कि मेरी मां बुजुर्ग है और वह फिर मेरी मां के लिए कुर्सी लेकर आए। सेट पर किसी ने इस तरह से सोचा नहीं। मैं इस लेवल के आदमी को कैसे पसंद नहीं कर सकता हूं?"

इसे भी पढ़ें:शाहरुख खान के साथ आईपीएल मैच देखने क्यों नहीं आती हैं जूही चावला, कहा वह मुझ पर...

शाहरुख खान की फिल्में

दूरदर्शन के फौजी सीरियल से बॉलीवुड के किंग बनने तक, शाहरुख खान ने खूब स्ट्रगल किया है। शाहरुख खान की फिल्मों की बात करें तो एक्टर ने अपने करियर में दीवाना, चमत्कार, दिल आशिक है, राजू बन गया जेंटलमैन, किंग अंकल, बाजीगर, करण-अर्जुन, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, यस बॉस, परदेस, दिल से, कुछ कुछ होता है, बादशाह, मोहब्बतें, देवदास, मैं हूं ना, वीर जारा, कभी अलविदा ना कहना, डॉन, ओम शांति ओम, रब ने बना दी जोड़ी, चेन्नई एक्सप्रेस, रईस, पठान और डंकी जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

शाहरुख खान ने साल 2023 में तीन बैक-टू-बैक सुपरहिट फिल्में दी थीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान अब फिल्म किंग में नजर आएंगे। हालांकि, इस फिल्म की अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: (Instagram @poojadadlani02, IMDB)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP