
हिंदी सिनेमा जगत के लिए साल 2024 खूब सारे उतार और चढ़ाव से भरा रहा है। जहां एक तरफ बॉलीवुड के कई सेलेब्स के घर किलकारियां गूंजी, वहीं दूसरी तरफ कई चमकदार सितारे इस दुनिया को अलविदा कह गए। आज हम उन्हीं सितारों को याद करने जा रहे हैं, जिनकी विदाई हमारी आंखों को नम कर गईं।
साल 2024 में इस दुनिया को अलविदा कहने वाले सितारों में कई ऐसे नाम भी शामिल थे, जिन्होंने अपनी अदाकारी और टैलेंट से लाखों-करोड़ों फैंस को मंत्रमुग्ध किया था। दंगल फिल्म में बबीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने वाली सुहानी भटनागर से लेकर मशहूर गायक पंकज उदास तक, ना जाने कितने सितारों के निधन की खबर ने फैंस को झटका दे दिया था। आइए यहां जानें ऐसे मशहूर सितारों के बारे में, जो साल 2024 में इस दुनिया से चले गए।
View this post on Instagram
आमिर खान की फिल्म दंगल में बबीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का महज 19 साल की उम्र में निधन हो गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुहानी भटनागर एक लंबे समय से दुर्लभ बीमारी से जूझ रही थीं, जिसकी वजह से फरवरी 2024 में वह इस दुनिया को अलविदा कह गईं। सुहानी के निधन की खबर ने फैंस को हैरान और परेशान कर दिया था।
इसे भी पढ़ें: 'भूल-भुलैया 3' के अलावा इस साल रिलीज हुईं ये 6 हॉरर-थ्रिलर फिल्में, हर एक की कहानी सस्पेंस और रोमांच से भरपूर
View this post on Instagram
बॉलीवुड की फिल्मों और कई टीवी सीरियल्स में अपनी एक्टिंग का दम दिखाने वाले ऋतुराज सिंह का भी इसी साल निधन हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 59 साल के एक्टर ऋतुराज सिंह का कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हुआ था। ऋतुराज सिंह ने यारियां 2, सत्यमेव जयते 2, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, इंडियन पुलिस फोर्स, मेड इन हेवन, क्रिमिनल जस्टिस जैसी कई फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग का दम दिखाकर लाखों फैंस का दिल जीता था।
View this post on Instagram
लीजेंडरी सिंगर पंकज उधास ने भी साल 2024 में इस दुनिया को अलविदा कहा था। पंकज उधास के निधन की खबर ने बॉलीवुड के साथ-साथ उनके लाखों-करोड़ों फैंस की आंखें नम कर दी थीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, लीजेंडरी सिंगर उम्र संबंधित समस्याओं से जूझ रहे थे, जिसकी वजह उनका 26 फरवरी 2024 को मुंबई के प्राइवेट अस्पताल में निधन हुआ था। पंकज उधास भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके गाने कायनात खत्म होने तक हमारे बीच में रहेंगे।
View this post on Instagram
बॉलीवुड की कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में अपनी एक्टिंग स्किल्स का जलवा दिखा चुके विकास सेठी के निधन की खबर ने भी फैंस को चौंका दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 48 साल के एक्टर को हार्ट अटैक आया था, जिसकी वजह से उनका निधन हुआ। विकास सेठी ने करीना कपूर-ऋतिक रोशन स्टारर कभी खुशी कभी गम जैसी फिल्मों और कभी सास भी कभी बहू थी जैसे सीरियल्स में काम किया था।
इसे भी पढ़ें: साल 2024 में रिलीज हुईं ये क्राइम थ्रिलर फिल्में और सीरीज, क्लाइमैक्स देखते ही हिल जाएगा दिमाग
View this post on Instagram
नामी एक्टर अतुल परचुरे के निधन की खबर ने भी फैंस को झटका दे दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, अतुल परचुरे एक लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे और इसी की वजह से उनका निधन हुआ। अतुल परचुरे ने अपने करियर में कॉमेडी सर्कस, यम हैं हम जैसे कई सीरियल्स में काम किया था। इसी के अलावा अतुल परचुरे ने शाहरुख खान की बिल्लू, सलमान खान के साथ पार्टनर और अजय देवगन की फिल्म ऑल द बेस्ट जैसी कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का दम दिखाया था।
कृति सेनन और प्रभास की आदिपुरुष में शबरी का किरदार निभाने वाली आशा शर्मा भी इसी साल दुनिया को अलविदा कह गईं। महज 13 साल की उम्र से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली आशा शर्मा ने दो दिशाएं, मुझे कुछ कहना है, प्यार तो होना ही था और हम तुम्हारे हैं सनम जैसी फिल्मों में काम किया था।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।