herzindagi
Rituraj singh and shahrukh khan

शाहरुख खान और ऋतुराज एक-दूसरे पर छिड़कते थे जान,देखें इनकी दोस्ती की ये तस्वीरें

Bollywood Actor Rituraj Singh: टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर ऋतुराज सिंह ने न सिर्फ टीवी शोज में अपनी एक्टिंग का जादू बल्कि बालीवुड फिल्मों में भी अपनी अहम जगह बनाईं।
Editorial
Updated:- 2024-02-22, 11:00 IST

Bolywood King Khan And Rituraj Singh: टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर ऋतुराज का बीते दिन हार्ट-अटैक की वजह से निधन हो गया था। 59 साल की उम्र में इस एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया। काफी दिनों से एक्टर ऋतुराज सिंह का इलाज चल रहा था,लेकिन अचानक कार्डियक अरेस्ट आने की वजह से उनकी जान चली गई।

इस बात से टीवी जगत सदमे में है। एक्टर ने टीवी शो, वेब सीरीज, और फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई और राज किया। एक्टर ने ना सिर्फ टीवी शो में काम किया बल्कि बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों के साथ भी काम किया। वहीं एक्टर ने शाहरुख खान के साथ भी लंबे समय तक थिएटर में काम किया है। आपको बता दें कि शाहरुख और ऋतुराज काफी अच्छे दोस्त थे। करियर के शुरुआत के दिनों एक दूसरे के साथी हुआ करते थे। ऋतुराज सिंह हमेशा यह कहते थे कि मेरी तकलीफ में कोई आए या न आए लेकिन शाहरुख जरूर आएंगे।

जिगरी यार थे ऋतुराज और शाहरुख

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by RITURAJ K SINGH (@riturajksingh)

बेहद ही कम लोग जानते हैं कि बॉलीवुड के किंग खान और एक्टर ऋतुराज एक दूसरे के जिगरी यार थे। ये दोनों एक्टर सितारे बैरी जॉन के थिएटर एक्शन ग्रुप में एक साथ स्टूडेंट थे। अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह इस थिएटर से 11 साल से जुड़े थे। वहीं शाहरुख उस थिएटर में पांच साल बाद थिएटर से जुड़े थे। उन्होंने आगे कहा कि दोनों ने एक साथ पांच वर्षों तक एक साथ मंच शेयर किया।

इसे भी पढ़ें- मशहूर रेडियो होस्ट अमीन सयानी का निधन, 91 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

किंग खान की मां से बेहद ही खास रिश्ता शेयर करते थे ऋतुराज

ऋतुराज ना सिर्फ शाहरुख खान के साथ खास रिश्ता शेयर करते थे बल्कि किंग खान की मां के भी बेहद करीब थे। वह बताते हैं कि उनकी मां एक्टर के लिए लजीज खाना बनाकर देती थी।

ऋतुराज के नाम में मां का नाम था शामिल

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by RITURAJ K SINGH (@riturajksingh)

यह विडियो भी देखें

ऋतुराज के पिता आर्मी अधिकारी थे। जब ऋतुराज ने अपने एक्टर बनने की बात अपने पिता से कही तो वो काफी नाराज हुए थे। ऐसे में उनकी मां ने उनके एक्टर बनने में सपोर्ट किया। एक्टर ऋतुराज के नाम का पहला अक्षर उनकी मां के नाम का है।

इसे भी पढ़ें- पठान 2 में नजर आएंगे शाहरुख खान, इस दिन से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

इन टीवी शो में किया काम

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by RITURAJ K SINGH (@riturajksingh)

एक्टर आखिरी बार 'अनुपमा' में नजर आए थे। इससे पहले एक्टर ऋतुराज ने  'हिटलर दीदी', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'दीया और बाती हम' जैसे कई बड़े शोज में काम किया था। इसके अलावा एक्टर ने हाल ही में आई रोहित शेट्टी की सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में भी मेन लीड रोल में नजर आए थे।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।