herzindagi
randeep hooda and lin wedding photo

Randeep Hooda Wedding: मणिपुर रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधे रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम, मंडप से तस्वीरें आईं सामने

Randeep Hooda Wedding Photos: रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी मणिपुर रीति-रिवाज में हुई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ चुकी हैं।
Editorial
Updated:- 2023-11-29, 19:50 IST

Randeep Hooda Wedding Photos: रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की फोटोज पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। फैंस भी लंबे समय से कपल की शादी की फोटोज का इंतजार कर रहे थे। अब इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है और क्योंकि शादी से कुछ तस्वीरें सामने आ गई हैं। रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम शादी में बेहद खास लग रहे थे

वरमाला की रस्म हुई पूरी

Randeep Hooda Wedding Photos LIN

पहले लिन लैशराम ने रणदीप हुड्डा को माला पहनाया, इसके बाद रणदीप हुड्डा ने उन्हें माला पहनाया। मैतेई रीति-रिवाज में शादी काफी खास तरीके से होती हैं। फेरों में रणदीप हुड्डा के चारो तरफ घूमने के बाद लैशराम ने उन्हें माला पहनाई।

फेरे हुए पूरे

Randeep Hooda marries Lin Laishram MANIPUR

रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी इंफाल में हो रही है। शादी की पूरी तैयारियां मैतेई रीति-रिवाज में हुई है। मणिपुरी शादी में कपड़ों से लेकर रस्मों तक सब कुछ बेहद खास होता है।

शादी में  लिन लैशराम ने एक ऐसे प्रकार की पोशाक पहनी हैं जिसे पोटलोई के नाम से जाना जाता है।

किसी गुड़िया से कम नहीं लग रही हैं। उनकी शादी की पोशाक बिल्कुल अद्भुत है। मैतेई हिंदू दुल्हनें अपने विवाह के लिए पोटलोई या पोलोइ ही पहनती हैं। इन्हें मणिपुरी रास लीला नर्तक भी पहनते हैं।

पोटलोई या पोलोई मूल रूप से मोटे कपड़े और कठोर बांस से बनी एक बेलनाकार स्कर्ट होती है। इसे साटन के कपड़े से सजाया गया है और दर्पण और चमक से सजाया गया है।

 

शादी में पहने गए इस ताज की है अलग पहचान 

randeep hooda wife photo

 लिन लैशराम  के सिर पर आपको एक ताज सजा हुआ नजर आ रहा होगा, यह एक पारंपरिक मेइतेई हेडड्रेस मुकुट है। इसके बिना दुल्हन का श्रृंगार अधूरा माना जाता है। 

यह विडियो भी देखें

wedding randeep hudda

रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी मैतेई रीति-रिवाज में हो रही है। विवाह स्थल से रणदीप की पहली झलक देखने के बाद से ही लोग शादी की तस्वीरें देखने के लिए बेताब हैं। गर्लफ्रेंड लिन लैशराम बिल्कुल मणिपुरी लुक में नजर आई, तो वहीं रणदीप हुडा भी मणिपुरी दूल्हे के रूप में एकदम खास लग रहे हैं।

 

 

कुछ इस अंदाज में निकली रणदीप हुड्डा की बारात 

मणिपुर रीति-रिवाज में ही शाही अंदाज में रणदीप हुड्डा की बारात निकली। सफेद  पारंपरिक पहनावे में रणदीप काफी अलग अच्छे लग रहे हैं। 

 

रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी की रस्में (Randeep-Lin Wedding Photos) 

रणदीप ने सफेद शॉल, सफेद सूती धोती , एक कुर्ता और एक पगड़ी पहनीं है। जो मणिपुरी दूल्हे का लुक दे रही है।

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Lin Laishram (@linlaishram)

इसे भी पढ़ेंः कौन हैं रणदीप हुड्डा की होने वाली वाइफ लिन? शाहरुख खान के साथ भी कर चुकी हैं काम

Randeep Lin Wedding Photos

रणदीप और लिन की शादी के प्री वेडिंग फोटोज  (Randeep-Lin Pre Wedding Photos) 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by पाल सिंह (@iampallsingh)

रणदीप और लिन की शादी से पहले हुए फंक्शन की भी कुछ फोटोज सामने आई थी। जिसमें रणदीप हुड्डा लिन के पूरे परिवार और दोस्तों के साथ मणिपुर के पहनावे में नजर आए थे। इससे पहले कपल मंदिर में भगवान का आर्शवार्द लेने के लिए भी पहुंचे थे। 

रणदीप हुड्डा और लिन की लव स्टोरी  (Randeep-Lin Love Story)

Randeep Lin Love Story

रणदीप और लिन लंबे समय से एक दूसरे को जानते हैं। साल 2022 में रणदीप ने अपनी रिलेनशिप को ऑफिशियल भी कर दिया था। दोनों शुरुआत से अच्छे दोस्त हैं, लेकिन समय के साथ दोस्ती गहरी हुई और अब कपल ने अब शादी के बंधन में बंध गया है। 

इसे भी पढ़ेंः 3 साल तक चला था सुष्मिता सेन और रणदीप हुड्डा का अफेयर, ब्रेकअप पर एक्टर ने कही थी ये बात

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।