herzindagi
pyaar ka punchnama fame actress sonnalli seygall  baby girl name

Pyaar ka Punchnama फेम सोनाली सहगल ने बेटी का नाम किया रिवील, बताया प्यार और परंपरा से जुड़ा है इसका मतलब

Sonnalli Seygall Daughter Name: सोनाली सेगल और आशीष सजनानी ने जून 2023 में शादी की और पिछले हफ्ते ही उन्होंने बच्चे का स्वागत किया। इस जोड़े ने हाल ही में अपने पहले बच्चे के नाम की घोषणा की।
Editorial
Updated:- 2024-12-02, 13:32 IST

'प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने पिछले हफ्ते अपने पहले बच्चे को जन्म दिया। अभिनेत्री और उनके पति आशीष एल सजनानी ने अपनी बेटी का स्वागत किया और बाद में सोशल मीडिया के ज़रिए पिता बनने की अपनी खुशी साझा की। हाल ही में, सोनाली ने बच्चे की एक प्यारी सी झलक साझा करने के साथ ही अपनी बेटी का नाम भी शेयर किया। अभिनेत्री और उनके पति ने उसका नाम 'शुकर ए सजनानी' रखने का फैसला किया। दिल को छू लेने वाली पोस्ट में, सोनाली ने नाम चुनने के पीछे का कारण भी बताया।

सोनाली सहगल ने अपनी बेटी का बताया नाम

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sonnalli A Sajnani (@sonnalliseygall)

नए माता-पिता सोनाली सहगल और अशेष एल सजनानी ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की एक झलक साझा की। फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'शुकर ए सजनानी'। शुकर ए सजनानी...27.11.24...हमारी खूबसूरत बेटी शुकर का परिचय - एक ऐसा नाम जो हमारे दिलों में जीवन भर के लिए आभार को दर्शाता है। वह हमारा छोटा सा चमत्कार है, जो हमारे चारों ओर मौजूद प्यार, खुशी और आशीर्वाद की प्रचुरता का जीता जागता सबूत है।'

इसे भी पढ़ें- Celebs Divorce: ऐश्वर्या-धनुष और एआर रहमान-सायरा ही नहीं, ये सेलेब्स भी शादी के कई साल बाद हुए अलग... एक ने तो 29 साल बाद तोड़ी शादी

इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, 'वह हमेशा हर पल में सुंदरता को पहचानती रहे और आभार से भरा जीवन जिए, ठीक वैसे ही जैसे वह हमारे लिए शब्दों से परे एक आशीर्वाद रही है। दुनिया में आपका स्वागत है, हमारे शुकर- हमारी प्रचुरता का चमत्कार।" जो लोग नहीं जानते, उनके लिए अरबी में शुकर का अर्थ कृतज्ञता, आभार या स्वीकृति है। इस शब्द का उपयोग तब भी किया जा सकता है जब विषय ईश्वर हो, जिस स्थिति में इसका अर्थ "दिव्य प्रतिक्रिया" होता है। इस पोस्ट पर बॉलीवुड के कई सितारों ने बधाई दी। इसमें सुमोना चक्रवर्ती, सुधांशु पांडे, रोहन गंडोत्रा, भारती सिंह और करण वी ग्रोवर जैसी मशहूर हस्तियों ने इस जोड़े और बेटी के लिए प्यार दिखाया।

सोनाली सहगल-अशेष एल सजनानी का रिश्ता

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sonnalli A Sajnani (@sonnalliseygall)

सोनाली ने 7 जून, 2023 को अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड आशीष एल सजनानी से एक भव्य शादी समारोह में शादी की, जिसमें कार्तिक आर्यन, मंदिरा बेदी और सनी सिंह सहित उनके परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए। सोनाली ने मिस इंटरनेशनल 2006 में भारत का रिप्रेजेंट किया और टॉप 12 में शामिल रहीं।

एक्ट्रेस ने पहली फिल्म 2011 की  'प्यार का पंचनामा'  थी जिसमें कार्तिक आर्यन ने अभिनय किया था और इसे लव रंजन ने निर्देशित किया था। उन्होंने फिल्म में विक्रांत चौधरी की भूमिका निभा रहे रायो एस बखिरता के साथ रिया की भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्हें ' प्यार का पंचनामा 2' और 'वेडिंग पुलाव' में देखा गया। अभिनेत्री को आखिरी बार  कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'जो तेरा है वो मेरा है' में देखा गया था। 

इसे भी पढ़ें- अनन्या पांडे ने रिलेशनशिप में किया था समझौता, बोलीं 'क्या खाती थी, कहां जाती थी, सब पार्टनर की मर्जी से होता था'

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image credit- Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।