फ्लाइट में करीना कपूर के अजीब बर्ताव को देख हैरान हुए इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति

इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नारायण मूर्ति अभिनेत्री करीना कपूर खान के बारें में बातें करते नजर आ रहे हैं।

 

narayana murthy recalls how kareena kapoor ignored fans

बॉलीवुड सेलेब्स का दीवाना हर कोई होता है। ऐसे में जब भी कोई अपने फेवरेंट सेलेब्स से मिलता है तो उनके साथ तस्वीर लेने की चाह रखता है। ऐसे में इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नारायण मूर्ति बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री करीना कपूर के बारें में बात करते नजर आ रहे हैं।

नारायण मूर्ति ने करीना को लेकर किया चौकाने वाला खुलासा

नारायण मूर्ति ने इस वीडियो में यह खुलासा किया है कि- करीना कपूर अपने फैंस के साथ सही से बर्ताव नहीं करती है। इतना ही नहीं, नारायण मूर्ति कहते है कि- 'जब वह लंदन से आ रहे थे तो उसी फ्लाइट से करीना कपूर यात्रा कर रही थीं। इस दौरान मैंने देखा की करीना के कई फैंस उनके पास आते है और उनसे हैलो कहते हैं। वही करीना ने किसी को ना तो हेलो का जवाब दिया और ना उनकी और देखा। यह मेरे लिए बेहद हैरान करने वाला समय था'।

करीना कपूर के अजीब बर्ताव को देख नारायण मूर्ति हुए हैरान

वहीं कई लोग जब मेरे से मिलने आएं तो मैंने उनसे खड़े होकर बात भी की। हालांकि इस दौरान सुधा मुर्ति उन्हें चुप कराने की कोशिश भी करती है लेकिन नारायण मूर्ति ने अपनी पूरी बात कहीं। सुधा मुर्ति कहती है कि करीना के करोड़ों फैंस है वह थक जाती होगी। इसके बाद भी नारायण मूर्ति अपनी बात रखते हुए कहते है कि- जब आपको कोई स्नेह दिखा रहा है तो आपको भी उसे स्नेह दिखाना चाहिए। मेरे हिसाब से यह सभी के लिए जरूरी है कि वह अपना अहंकार कम करें।

इसे भी पढ़ें-20 साल पहले और अब में इतना बदल गई हैं करीना कपूर

कई सुपरहिट फिल्मों में कर चुकी हैं करीना कपूर काम

बता दें कि करीना कपूर खान कई बार कैमरामैन पर भी गुस्सा करते नजर आ चुकी हैं। वह बड़े पर्दे पर 23 साल से काम कर रही हैं। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करके अभिनेत्री ने अपनी एक अलग पहचान हासिल की है। यहीं कारण है कि अभिनेत्री की फैन करोड़ों की संख्या में हैं।

इसे भी पढ़ें-सादगी और आत्मविश्वास की जीती-जागती मिसाल हैं सुधा मूर्ति

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP