मधुबाला-दिलीप से लेकर राज कपूर-नरगिस तक बॉलीवुड की 5 अधूरी प्रेम कहानियां

बॉलीवुड की मोस्ट सक्सेसफुल प्रेम कहानियों के बारे में आपने बहुत सुना होगा, लेकिन हम आपको बॉलीवुड की अधूरी प्रेम कहानियों के बारे में बताने जा रहे हैं। 
madhubala dilip to raj kapoor nargis 5 incomplete love stories of bollywood

बॉलीवुड की दुनिया चकाचौंध से भरी हुई है और दूर से देखने में यह बहुत खूबसूरत लगती है। हिंदी सिनेमा की फिल्मों में, एक लड़का और एक लड़की मिलते हैं और उन्हें प्यार हो जाता है। कुछ उतार-चढ़ाव के बाद, दोनों हमेशा के लिए एक हो जाते हैं। इसके साथ ही फिल्म की हैप्पी एंडिंग होती है। लेकिन यह केवल फिल्मों में ही होता है, क्योंकि रियलिटी में ऐसा काफी मुश्किल से हो पता है।

हिंदी सिनेमा को करीब 105 साल पूरे हो चुके हैं। हमें अक्सर बॉलीवुड सितारों के बीच उभरते लव अफेयर्स के बारे में सुनने को मिलता रहा है। कुछ स्टार्स अपने प्रेम की गाड़ी को शादी के मंडप तक ले आते हैं, तो कुछ के रिश्तों का दुखद अंत होता है। वैसे तो, आपने हमेशा बॉलीवुड की मोस्ट सक्सेसफुल प्रेम कहानियों के बारे में खूब पढ़ा होगा, लेकिन आज हम आपके लिए बॉलीवुड की 5 अधूरी प्रेम कहानियां लेकर आए हैं।

दिलीप कुमार-मधुबाला

Dilip Kumar and Madhubala

ऑन-स्क्रीन सबसे सफल जोड़ियों में से एक जोड़ी मधुबाला और दिलीप कुमार की थी। कहा जाता है कि फिल्म इंसानियत के प्रीमियर पर, मीडिया ने दोनों को पब्लिकली एक-दूसरे का हाथ थामे देखा था और उनका रिश्ता खुली किताब था। लेकिन, उन्होंने शादी क्यों नहीं की? ये सवाल आज भी फैंस को परेशान करता है।

हालांकि, दिलीप कुमार की ऑटोबायोग्राफी ‘दिलीप कुमार: द सब्सटेंस एंड द शैडो’ में मधुबाला और उनके रिश्ते को लेकर लिखा गया है। किताब में लिखा है कि आम धारणाओं के विपरीत मधुबाला के पिता कभी भी उनकी मुझसे शादी करने के खिलाफ नहीं थे। उनके पिता का खुद का प्रोडक्शन हाउस था और वे चाहते थे कि दोनों स्टार्स करियर के आखिर तक एक-दूसरे का हाथ थामे रहें। लेकिन, एक्टर ने उनके पिता को समझाया था कि उनका प्रोजेक्ट चुनने का तरीका अपना है। वह केवल मधुबाला के साथ फिल्में नहीं कर सकते हैं, लेकिन एक्ट्रेस और उनके पिता को यह बात समझ नहीं आ रही थी और दोनों अपनी बात पर अड़े हुए थे। इसी वजह से इस रिश्ते का सुखद अंत नहीं हो पाया।

इसे भी पढ़ें - नॉन फिल्मी बैकग्राउंड के बाद भी टॉप पर पहुंची हैं ये धाकड़ एक्ट्रेसेस

देव आनंद-सुरैया

Dev Anand and Suraiya

देवा आनंद की मुलाकात सुरैया से तब हुई थी, जब एक्ट्रेस का सिंगिंग करियर बुलंदियों पर था और देव साहब इंडस्ट्री में नए थे। दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था, लेकिन जब शादी की बात आई, तो सुरैया अपनी फैमिली के सामने देव आनंद के लिए खड़ी नहीं हो पाईं। उनकी दादी इस शादी के खिलाफ थीं। एक्टर ने हर तरह से सुरैया को मनाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाने से मना कर दिया। इसलिए, ब्रेकअप के बाद देव आनंद ने उन्हें कायर भी कहा था। वहीं, 1972 में स्टारडस्ट को दिए गए इंटरव्यू में सुरैया ने देव साहब के साथ अपनी प्रेम कहानी को याद करते हुए बताया था कि देव साहब ने उनसे कहा था कि एकमात्र प्यार धर्म है। सामाजिक बाधाओं या परिवार को अपने दिल पर हावी मत होने दो। हालांकि, उन्होंने उस वक्त उनकी बात नहीं सुनी थी और शादी करने से इनकार कर दिया था, यह एक ऐसा फैसला था जिसका उन्हें जिंदगी भर पछतावा रहेगा!

राज कपूर-नरगिस

Raj Kapoor and Nargis

बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर का नाम वैसे तो कई एक्ट्रेसेस के साथ जोड़ा जाता है। लेकिन, जब बात एक्ट्रेस नरगिस की आती है, तो यह रिश्ता काफी खास था। कहा जाता है कि फिल्म आग में नरगिस और राज कपूर ने पहली बार साथ काम किया था। उनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ी ने कमाल कर दिया था और इसके बाद दोनों ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में साथ काम किया। जब नरगिस पहली बार राज कूपर से मिली थी, तब एक्टर शादीशुदा थे। हालांकि, नरगिस राज कपूर से शादी करना चाहती थीं, लेकिन एक्टर अपनी पत्नी कृष्णा को तलाक नहीं देना चाहते थे। कहा जाता है कि नरगिस ने राज कपूर से शादी करने के लिए करीब 10 सालों तक इंतजार किया था। बाद में, एक्ट्रेस ने मूव-ऑन करने का फैसला किया और सुनील दत्त से शादी कर ली।

इसे भी पढ़ें - रियल कपल्स की लव स्टोरी दिखाती हैं ये बॉलीवुड मूवीज

संजीव कुमार-हेमा मालिनी

Sanjeev Kumar and Hema Malini

बॉलीवुड की अधूरी प्रेम कहानियों में से एक कहानी संजीव कुमार और हेमा मालिनी की भी है। एक समय ऐसा था, जब बॉलीवुड का हर डायरेक्टर अपनी फिल्म में संजीव कुमार को लेना चाहता था और एक्टर महिलाओं के बीच काफी पॉपुलर भी थे। लेकिन, एक्टर अपना दिल बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी पर हार बैठे थे। कहा जाता है कि संजीव कुमार ने हेमा मालिनी से इतना प्यार किया था कि इसके बाद वह कभी किसी और से नहीं कर पाए। एक्टर ने हेमा मालिनी को प्रपोज किया था, लेकिन एक्ट्रेस ने उनके प्रपोजल को ठुकराते हुए धर्मेंद्र से शादी कर ली थी। संजीव कुमार इतना टूट गए थे कि उन्होंने पूरी जिंदगी बिना शादी किए हुए गुजार दी।

मिथुन चक्रवर्ती-श्रीदेवी

Mithun and Sridevi

बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती का दिल एक्ट्रेस श्रीदेवी पर आ गया था। फिल्म जाग उठा इंसान के सेट पर मिथुन को श्रीदेवी से प्यार हो गया था। हालांकि, मिथुन पहले से ही शादीशुदा थे, इसलिए उन्होंने कभी भी अपने अफेयर को पब्लिकली स्वीकार नहीं किया। कई ऐसी खबरें भी आईं, जिसमें कहा गया कि मिथुन और श्रीदेवी ने चुपके से शादी कर ली है और एक्टर अपना घर छोड़कर एक्ट्रेस के साथ रहने लगे हैं। हालांकि, इस कहानी का अंत तब हुआ जब श्रीदेवी ने एक्टर से आधिकारिक तौर पर उनसे शादी करने और पहली पत्नी योगिता से तलाक लेने की बात कही थी। हालांकि, एक्टर इसके लिए तैयार नहीं थे। कहा जाता है कि जब योगिता को पता चला था, तो उन्होंने सुसाइड करने की कोशिश की थी, जिसके बाद मिथुन ने श्रीदेवी से अपने सारे रिश्ते तोड़ लिए थे।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - IMDb

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP