
चंद्रमा आज मेष राशि में है और भरणी नक्षत्र में स्थित है। तृतीया तिथि और वज्र योग का मेल आज ऐसा दिन बना रहा है जिसमें बीते वक्त की गलतियों से सबक लेकर आगे बढ़ने का मौका है। जो काम पहले अधूरा रह गया था, या जहां आपने चूक की थी, वहां अब सुधार की गुंजाइश है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है वृश्चिक राशि का आज का राशिफल?
वृश्चिक राशि की महिलाएं आज रिश्तों को लेकर सचेत रहें। कुछ ऐसा सामने आ सकता है जो आपने पहले जानबूझकर नज़रअंदाज़ किया था, अब उसका असर दिखेगा। पार्टनर से किसी पुराने वादे को लेकर शिकायत मिल सकती है और बहस की नौबत बन सकती है। आप चाहेंगी कि कोई आपकी बात माने, लेकिन खुद की कही पुरानी बात भी याद रखनी होगी। घर में किसी बच्चे की आदत या किसी बुजुर्ग की ज़िद आज झुंझलाहट दे सकती है। किसी दोस्त से बातचीत राहत दे सकती है लेकिन पुराना विवाद फिर से छेड़ना नुकसान कर सकता है।
वृश्चिक राशि की महिलाएं काम को लेकर आज ठोस सुधार कर सकती हैं, खासकर वे बातें जो पहले नज़र से छूट गई थीं। कोई ऐसा काम जो पहले अधूरा या गलत हुआ था, उसे दोबारा सही करने का मौका मिलेगा। अगर आप किसी इंटरव्यू या मीटिंग में पहले अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थीं, तो आज उसे सुधारने का समय है। कुछ महिलाएं आज अपने पुराने काम के रिजल्ट से सबक लेकर आगे की प्लानिंग में बदलाव करेंगी, जिससे फायदा होगा।

वृश्चिक राशि की महिलाओं को आज पैसों के मामले में सतर्क रहना होगा। किसी पुरानी गलती का असर आज के बजट पर दिख सकता है। आपने पहले जो खर्च बिना सोचे किया था, आज उसकी वजह से जरूरी खर्च टालना पड़ सकता है। किसी की सलाह से पहले किए गए निवेश पर भी संशय हो सकता है। जो महिलाएं व्यापार में हैं उन्हें पुराने किसी डील की गलती को ठीक करने का मौका मिलेगा लेकिन इसमें समय लगेगा। घर के छोटे-मोटे खर्च अचानक बढ़ सकते हैं, इसलिए आज जो भी खरीदें सोच-समझकर खरीदें।
वृश्चिक राशि की महिलाओं को आज पीठ के निचले हिस्से और घुटनों में थकावट महसूस हो सकती है, खासकर अगर आप लंबे समय तक एक ही जगह पर बैठी रहीं तो। देर रात सोने या बहुत कम पानी पीने से थकान बढ़ सकती है। मीठी चीज़ें जैसे केक, मिठाई या पेस्ट्री आज आपके पेट को परेशान कर सकती हैं। बाहर की बनी क्रीम वाली चीज़ों से दूरी बनाकर रखें।
आज वृश्चिक राशि की महिलाएं शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और चावल दान करें। लाल रंग आज आपके लिए शुभ रहेगा और नंबर 1 आपके कामों में मदद देगा। किसी भी सुधार की शुरुआत दूसरों से नहीं, खुद से करें। छोटी बातों को अनदेखा न करें, आज वहीं सबसे ज़्यादा असर छोड़ेंगी।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: freepik. com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।