रोमाटिक गानों के लिए मशहुर सिंगर उदित नारायण के फैन्स दुनियाभर में है और इस बात अंदाजा उनके शो में आने वाले उनके फैन्स की भीड़ से लगाया जा सकता है। उदित नारायण ने कई सारे हिट गाने में गाए हैं और आज भी वो देश-विदेश में लाइव शो करते हैं हैं। वहीं इस बीच उदित नारायण का एक विडियो सामने आया हैं और इस विडियो के सामने आने के बवाल मच गया है। इसी के साथ इस विडियो को लेकर सिंगर ने रियेक्ट भी किया है।
लाइव शो में सिंगर ने किया किस
सोशल मीडिया वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सिंगर ने एक फीमेल फैन्स को किस कर रहे हैं। यह विडियो उस समय का है जब सिंगर एक गाने पर परफॉर्म कर रहे थे। इस दौरान उनकी एक फीमेल फैन उनके स्टेज के पास आई और सेल्फी लेने लगी जिसके बाद महिला फैन ने पहले सिंगर को मुड़कर उनके गाल पर चूमा, जिसके बाद सिंगर ने उन्हें होठों पर किस कर दिया।
इसी के साथ इस विडियो में ये भी देखा गया कि सिंगर कई सारी अन्य महिला फैन्स को गले लगाने की कोशिश की और किस भी किया।
Udit narayan tumhari awaaz me saadgi hai par aadmi ek number ke suar ho pic.twitter.com/CIWPplv0n9
— Manish (@Money_sh_) February 1, 2025
इसे भी पढ़ें-नेहा कक्कड़ और आदित्य की शादी पर पापा उदित नारायण ने क्या बोला? जानें
उदित नारायण ने चूमने वाली विडियो पर किया रिएक्ट
इस विडियो के वायरल होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर बवाल हो गया है सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर गुस्सा जाहिर किया है। साथ ही सिंगर की भी आलोचना की है। इसी के इस विडियो को लेकर सिंगर उदित नारायण ने लाइव शो के दौरान फीमेल फैन को चूमने पर रिएक्ट किया। उदित नारायण ने कहा कि उनकी इमेज ऐसी नहीं है कि वो किसी को जबरदस्ती चूमें। सिंगर ने कहा कि ये सब फैंस की दीवानगी है और वह सभ्य हैं। इस बात को इतना नहीं उड़ाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें-आदित्य नारायण मंदिर में करेंगे गर्लफ्रेंड से शादी, जानें पिता उदित नारायण का रिएक्शन
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram/twiter
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों