herzindagi
why salman khan character in most of his films is prem

आखिर क्यों ज्यादातर फिल्मों में सलमान खान के किरदार का नाम होता है प्रेम

इस आर्टिकल में हम आपको इसबात की जानकारी देने जा रहे हैं कि आखिर क्यों सल्मना खान की फिल्मों में उनके किरदार का नाम प्रेम रखा गया।
Editorial
Updated:- 2024-05-22, 12:40 IST

सुपरस्टार सलमान सलमान ने कई सारी हिट फिल्मों में काम किया है लेकिन उनकी कई फिल्में ऐसी हैं जिनमें उनके किरदार का नाम प्रेम है। प्रेम नाम का किरदार निभाकर जहां सलमान खान की फिल्म हिट हुई तो वहीं आज भी उनके प्रेम नाम के किरदार वाली फिल्मों को देखना खूब पसंद किया जाता है। सलमान खान की ज्यादातर फिल्मों में उनके किरदार का नाम प्रेम हैं और  इस आर्टिकल में हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं कि आखिर क्यों  सलमान खान की फिल्मों में उनके  किरदार का नाम प्रेम रहता है। 

इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों में भी सलमान का नाम था प्रेम

hum aapke hain kaun

सुपरस्टार सलमान खान की पहली सुपरहिट फिल्म 'मैंने प्यार किया जब परदे पर रिलीज़ हुई थी तब उनके किरदार का नाम प्रेम था और ये फिल्म सुपरहिट रही। इस फिल्म में सलमान खान के प्रेम वाले किरदार को खूब पसंद किया गया साथ ही इस फिल्म के हिट होने के बाद सलमान खान की फिल्म आपके हैं कौन', 'हम साथ साथ हैं' और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में भी उनके किरदार का नाम प्रेम था और ये नाम उनकी 15 से ज्यादा फिल्मों में इस्तेमाल किया गया है। 

इसे भी पढ़ें :  सलमान खान की फिल्मों में कितना होता है एक्ट्रेसेस का रोल? वॉन्टेड से लेकर रेस तक कुछ ऐसा है हाल

इस वजह से फिल्म में किया गया प्रेम का नाम का इस्तेमाल 

hum sath sath hain

सलमान खान की ज्यादातर फिल्मों में उनके किरदार का नाम प्रेम क्यों रखा जाता हैं इसको लेकर फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या ने एक खुलासा किया था।  सूरज बड़जात्या ने बताया कि सलमान के किरदार का नाम प्रेम रखने की शुरुआत राजश्री प्रोडक्शन की सुपरहिट फिल्म 'दुल्हन वही जो पिया मन भाए' से हुई थी। इस फिल्म के हीरो प्रेम कृष्ण थे और उनके किरदार का नाम भी प्रेम था। वहीं सूरज बड़जात्या ने बताया कि उन्होंने सोचा था कि अगर ये फिल्म हिट होगी तो वो फिल्मों में प्रेम का ज्यादा इस्तेमाल करेंगे ताकि ये नाम हिट हो जाए। वहीं ये फिल्म हिट हुई और इस वजह से प्रेम नाम का सबसे ज्यादा इस्तेमाल हुआ।

इन फिल्मों में भी था हीरो का नाम प्रेम 

Prem Ratan Dhan Payo

राजश्री ने अपनी ज़्यादातर फिल्मों में सलमान खान का नाम प्रेम रखा और ये सभी फिल्में हिट हुईं। इसके बाद तभी से जिन भी प्रोडक्शन हाउस के साथ सलमान खान ने काम किया उन्होंने भी सलमान खान के किरदार का नाम प्रेम रखा। आपको बता दें, सलमान खान की फिल्म अंदाज अपना अपना', 'मैंने प्यार क्यों किया', 'जुड़वा', 'दीवाना मस्ताना', 'बीवी नंबर 1', 'कहीं प्यार ना हो जाए', 'नो एंट्री', 'पार्टनर', 'रेडी' जैसी सभी हिट फिल्मों में सलमान के किरदार का नाम प्रेम है।

इसे भी पढ़ें : ये एक्टर्स निभा चुके हैं बड़े पर्दे पर ‘भगवान राम’ का किरदार

 अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit : social media 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।