विक्की कौशल इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म Bad News में तृप्ति डिमरी संग विक्की के इंटिमेट सीन्स हों या फिल्म के गाने Tauba-Tauba में विक्की के डांस मूव्स, हर जगह आजकल विक्की की ही चर्चा हो रही है। कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की अफवाहों ने भी बीच में बहुत तूल पकड़ा था। हालांकि, हाल ही में फिल्म 'बैड न्यूज' के प्रमोशनल इवेंट के दौरान, विक्की ने कैटरीना की प्रेग्नेंसी को लेकर कहा, "अभी बैड न्यूज एज्वॉय कीजिए, जब गुड न्यूज का वक्त होगा...आपके साथ शेयर करेंगे।" खैर, विक्की और कैटरीना की जोड़ी, बी-टाउन की पॉपुलर जोड़ियों में से एक है। लंबे वक्त के साथ ये दोनों अंबानी वेडिंग फंक्शन में साथ स्पॉट हुए। आज कैटरीना अपना 41वां बर्थडे मना रही हैं। चलिए, आपको बताते हैं कि नेटवर्थ के मामले में दोनों में कौन आगे है और कौन पीछे?
View this post on Instagram
कैटरीना कैफ, बॉलीवुड में साल 2005 में 'मैंने प्यार क्यों किया' फिल्म से चर्चा में आई थीं। इसके बाद, कैटरीना ने कई हिट फिल्में दी हैं और लंबे वक्त से बॉलीवुड में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई हुई है। GQ India की रिपोर्ट के अनुसार, कैटरीना की नेटवर्थ लगभग 224 करोड़ रुपये है। फिल्मों के अलावा कैटरीना का एक ब्यूटी ब्रांड Kay Beauty है। इससे भी कैटरीना काफी कमाई करती हैं। इसके अलावा, ब्रांड एंडोर्समेंट और इंस्टाग्राम पर प्रमोशनल पोस्ट करने के भी एक्ट्रेस काफी चार्ज लेती हैं। बता दें कि कैटरीना के पास मुंबई और लोखंडवाला में अपार्टमेंट, पेंट हाउस और भी कई प्रॉपर्टीज हैं। इसके अलावा, लंदन में भी एक्ट्रेस का एक बंगला है। कैटरीना कई महंगी गाड़ियों की मालकिन हैं।
View this post on Instagram
GQ India की रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में विक्की कौशल की नेटवर्थ लगभग 41 करोड़ रुपये थी। इस हिसाब से नेटवर्थ के मामले में विक्की, कैटरीना से कहीं पीछे हैं। दोनों की कम्बाइंड नेटवर्थ 265 करोड़ रुपये है। कैटरीना कैफ की फिल्मों की फीस भी विक्की से कहीं ज्यादा है। बता दें कि मुंबई में एक सी-फेसिंग अपार्टमेंट भी खरीदा है। इसके लिए, वे लगभग 9 लाख रुपये का किराया देते हैं। दोनों की कई ज्वॉइंट प्रॉपर्टीज भी हैं। जिनकी कीमत करोड़ों में है। रेंज रोवर, ऑडी क्यू7 और मर्सडीज बेंज समेत कई महंगी गाड़ियों का कलेक्शन कपल के पास है।
यह भी पढ़ें- शूटिंग के दौरान दो बार जेल की हवा खा चुके हैं विक्की कौशल, जानिए कारण
आपको कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की जोड़ी कैसी लगती है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह भी पढ़ें- जब Vicky Kaushal की फैन ने जताई थी उन्हें छूने की ख्वाहिश, Katrina Kaif ने दिया था यह रिएक्शन
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।