herzindagi
Kangana Ranaut Emergency film

कंगना रनौत ही नहीं, ये एक्ट्रेसेस भी निभा चुकी हैं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार

Kangana Ranaut Emergency: लंबे समय के बाद कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसे लेकर एक्ट्रेस काफी उत्सुक है। इस फिल्म में अभिनेत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का कैरेक्टर निभाया है।
Editorial
Updated:- 2025-01-22, 19:37 IST

लंबे समय से कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। कंगना की यह फिल्म 6 दिसंबर, 2024 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन की तरफ से सर्टिफिकेट न मिल पाने के कारण फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था। फिलहाल अब इमरजेंसी 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें एक्ट्रेस पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आ रही हैं। लेकिन आपको बता दें, कि कंगना कोई पहली अदाकारा नहीं हैं, जिन्होंने देश की पहली महिला प्रधानमंत्री का किरदार निभाया है। इस लेख में आज हम आपको उन एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है।

नवनी परिहार

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Navni Parihar (@_navniparihar)

साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ अ नेशन' में नवनी परिहार ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था। अजय देवगन की इस फिल्म में एक्ट्रेस के इस लुक को फैंस ने काफी सराहा था। फिल्म में एक्ट्रेस का किरदार थोड़ी देर के लिए दिखाया गया था। 'भुज: द प्राइड ऑफ अ नेशन' में नवनी परिहार के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, अजय देवगन और शरद केलकर जैसे कलाकार नजर आए है। यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है।

इसे भी पढ़ें- जिम सरभ के रेप वाले जोक पर हंसी कंगना, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल

लारा दत्ता

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Lara Dutta Bhupathi (@larabhupathi)

अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' में पूर्व प्रधानमंत्री का किरदार लारा दत्ता ने निभाया था। साल 2021 में आई इस फिल्म में लारा दत्ता ने जिस तरह से इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया गया था। इस किरदार में उन्हें पहचान पाना मुश्किल था। 'बेल बॉटम' में वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी ने काम किया है। यह फिल्म साल 1984 में इंडियन एयरलाइंस आईसी 421 हाइजैक जैसी सच्ची घटना से प्रेरित है।

यह विडियो भी देखें

किशोरे शहाणे

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Kunal Mundhe (@kmundhe4442)

देश के वर्तमान प्रधानमंत्री की बायोपिक 'पीएम नरेन्द्र मोदी' में विवेक ओबेरॉय मेन लीड रोल में नजर आए थे। वहीं पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का किरदार किशोरे शहाणे ने निभाया था। साल 2019 में आई फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

सुप्रिया विनोद

साल 2017 में आई फिल्म 'इंदु सरकार' में सुप्रिया विनोद ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था। इस फिल्म में नील नितिन मुकेश ने संजय गांधी का रोल प्ले किया था। 'इंदु सरकार' की कहानी साल 1975 से 1977 के बीच भारत में लागू की गई इमरजेंसी के बारे में दिखाया गया है।

इसे भी पढ़ें- पड़ोसी मुल्क में क्यों बैन हुई Kangana Ranaut की फिल्म Emergency? रिलीज से पहले मेकर्स को लगा बड़ा झटका

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।