angana Ranaut's Emergency Banned In Bangladesh: केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के साथ लंबी लड़ाई के बाद भी कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की रिलीज में रुकावटें आ रही हैं। भारत में फिल्म की रिलीज को मंजूरी तो मिल गई है, लेकिन एक पड़ोसी मुल्क में फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पड़ोसी देशों के बीच राजनीतिक संबंधों को देखते हुए फिल्म की रिलीज रोकने का फैसला लिया गया है। भारत में कंगना की फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं। आइए जानें, आखिर किस देश में कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को बैन किया है? आखिर क्यों पड़ोसी देश में फिल्म इमरजेंसी को बैन किया गया?
यह भी देखें- कौन थीं पुपुल जयकर? कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में एक्ट्रेस महिमा चौधरी निभा रही हैं जिनका किरदार
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 1975 में भारत में लगे आपातकाल पर आधारित है। IANS में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश ने कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ को बैन कर दिया है। बांग्लादेश ने फिल्म की स्क्रीनिंग को भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे हालिया मुद्दों की कारण बैन किया है।
आईएएनएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, "बांग्लादेश में 'इमरजेंसी' की स्क्रीनिंग रोकने का फैसला भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा तनावपूर्ण संबंधों की वजह से लिया गया है। मूवी पर लगा बैन उसके कंटेंट की वजह से नहीं बल्कि दोनों देशों के बीच चल रही राजनीतिक समस्या से ज्यादा जुड़ा है।"
View this post on Instagram
यह विडियो भी देखें
इमरजेंसी भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने पाकिस्तान से बांग्लादेश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, भले ही अमेरिका ने उनसे दोनों देशों के मामलों में हस्तक्षेप न करने की मांग की थी। वह यह मानकर आगे बढ़ीं कि लाखों शरणार्थियों को शरण देने के बजाय, भारत आर्थिक रूप से पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध करने से बेहतर होगा, जिसके परिणामस्वरूप 1971 का भारत-पाकिस्तान युद्ध हुआ।
कंगना रनौत द्वारा निर्देशित फिल्म इमरजेंसी में अनुपम खेर, दिवंगत सतीश कौशिक, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े और विशाक नायर भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। जी स्टूडियोज, मणिकर्णिका फिल्म्स और रेणु पिट्टी द्वारा सह-निर्मित, संचित बलहारा और जीवी प्रकाश कुमार द्वारा संगीत के साथ, यह फिल्म 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।