herzindagi
these former celebrities who have normal jobs now

स्टारडम छोड़ इन सेलेब्स ने चुनी आम जिंदगी, अब कर रहे हैं नौकरी

इंडस्ट्री के कुछ सेलेब्स ने स्टारडम छोड़कर आम लाइफ जीने का फैसला किया। इस लिस्ट में कई मशहूर सेलेब्स का नाम शामिल है।   
Editorial
Updated:- 2024-02-28, 16:22 IST

इंडस्ट्री में एक बार अपनी पहचान बनाने के बाद लोग पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहते हैं। हालांकि, कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं जो खुद से इंडस्ट्री को अलविदा कहकर अब नौकरी कर रहे हैं या  बिजनेस करने में व्यस्त हैं। 

विवेक मशरू (Vivek Mashru)

 

सीआईडी में इंस्पेक्टर विवेक का किरदार में नजर आ चुके विवेक मशरू ने अब अपना रास्ता बदल लिया है। जी हां, विवेक मशरू ने एक्टिंग से ब्रेक लेकर अपनी फैमिली के साथ बेंगलुरु में हैप्पी लाइफ एंजॉय कर रहे हैं। वह अब बेंगलुरु के एक यूनिवर्सिटी में बतौर प्रोफेसर काम कर रहे हैं। 

ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna)

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने भी इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है। ट्विंकल ने इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद काफी प्रयास किया हालांकि लगातार फिल्में फ्लॉप होने के बाद उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कहने का सोचा। अब ट्विंकल खन्ना इंटीरियर डिजाइनिंग और राइटिंग में अपना करियर बना रही हैं। 

इसे जरूर पढ़ें- बचपन में भी बेहद खूबसूरत दिखती थीं ट्विंकल खन्ना, जानें उनसे जुड़ी अनसुनी बातें

साहिल खान (Sahil Khan)

'एक्सक्यूज मी' और 'स्टाइल' जैसी फिल्मों में काम कर चुके साहिल खान ने भी अब इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है। अब वह ग्लैमरस लाइफ से दूर हैं और खुद का फिटनेस ट्रेनिंग सेंटर चलाकर महीने में लाखों की कमाई कर रहे हैं। उन्होंने अपना यह बिजनेस गोवा में शुरू किया है। बता दें कि बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में देने के बाद साहिल खान ने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था।

इसे जरूर पढ़ें- जानिए वो किस्सा, जब बरसात के सेट पर बेहोश हो गई थी ट्विंकल खन्ना

यह विडियो भी देखें

आयशा टाकिया (Ayesha Takia)

आयशा, फिल्म वांटेड से मशहूर हुई थीं थी।  इस फिल्म ने उन्हें रातों-रात मशहूर कर दिया था। हालांकि, साल 2011 के बाद अभिनेत्री ने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। अपने करियर में 21 फिल्मों में काम करने के बाद आयशा ने बिजनेसमैन फरहान आजमी संग शादी करने का फैसला किया था। वह अब एक बच्चे की मां हैं  और अपने परिवार के साथ काफी खुश हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Twinkle Khanna

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।