herzindagi
things about sidharth shukla

Happy Birthday Siddharth: एक्टिंग के अलावा इन चीजों में माहिर थे सिद्धार्थ शुक्ला, जानें उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें

सिद्धार्थ शुक्ला आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके फैंस आज भी उन्हें काफी प्यार करते हैं। आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उनके बारे में कुछ खास बातें बताएंगे।
Editorial
Updated:- 2023-12-12, 13:04 IST

12 दिसंबर यानी आज के दिन सिद्धार्थ शुक्ला का जन्मदिन है। सिद्धार्थ शुक्ला के इस खास दिन पर वह भले हमारे साथ नहीं हैं लेकिन उनकी यादें आज भी हमारे साथ है। सिद्धार्थ शुक्ला को लोकप्रियता बिग बॉस हाउस में मिली थी। बिग बॉस हाउस से निकलने के बाद उनके काफी अधिक काम मिलना भी शुरू हो गया था। आज के इस आर्टिकल में हम आपको सिद्धार्थ शुक्ला के लाइफ के बारे में कुछ खास बातें बताने वाले हैं। 

सिद्धार्थ कभी इंटिरियर डिजाइनर बनकर कर चुके हैं काम

सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 12 दिसंबर 1980 में हुआ था। टीवी की दुनिया में आने से पहले वह इंटीरियर डिजाइनर और मॉडल हुआ करते थे। सिद्धार्थ ने अपने करियर की शुरुआत में 'बाबुल का आंगन छूटे न' से की थी। यह शो साल 2008 में रिलीज हुई थी। सिद्धार्थ ने अपनी मां के कहने पर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इस बात का खुलासा खुद सिद्धार्थ ने किया था। 

वर्ल्ड बेस्ट मॉडल रह चुके हैं सिद्धार्थ 

FGWLGIfVkAENiwk

उस दौरान वह कॉलेज में पढ़ाई करते थे। साल 2004 में सिद्धार्थ ग्लैडरैग्स मैनहंट और मेगा मॉडल कॉन्टेस्ट में रनरअप रहे थे। वहीं साल 2005 में उन्हें तुर्की में आयोजित वर्ल्ड बेस्ट मॉडल कॉन्टेस्ट का अवार्ड दिया गया था। इसके बाद ही एक्टर ने टीवी की दुनिया में कदम रखा था।

इसे भी पढ़ेंः जानें सिद्धार्थ शुक्ला की रश्मि देसाई के साथ रिलेशनशिप और उनके जीवन से जुड़ी कुछ बातें

बिग बॉस ने बदली लाइफ

सिद्धार्थ शुक्ला स्कूल के दिनों में गेम में काफी एक्टिव रहते थे। वह टेनिस और फुटबॉल टीम का हिस्सा हुआ करते थे। एक्टर इंडस्ट्री में आने से पहले भी काफी कुछ कर चुके है। हालांकि सलमान खान का शो बिग बॉस में आने के बाद एक्टर की पूरी लाइफ बदल गई। 

इसे भी पढ़ेंः बिग बॉस 13 विनर और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत

यह विडियो भी देखें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

 

Image Credit - freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।