बिग बॉस ओटीटी 2 का खिताब एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने जीत लिया है। लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे कि अभिषेक मल्हान (Abhishake Malhan) और एल्विश यादव में ही कोई एक कंटेस्टेंट शो का विजेता बनेगा। सभी घरवाले शो के बाद भी इंटरनेट पर छाए हुए हैं और जल्द ही फैंस को अलग-अलग प्रोजेक्ट् में देखने के लिए मिलेंगे। आइए जानते हैं कंटेस्टेंट्स के अपकमिंग प्रोजेकट्स।
बिग बॉस ओटीटी 2 के बाद क्या करेंगी मनीषा रानी?
View this post on Instagram
- मनीषा रानी को शुरुआत से डांस करना बहुत पसंद है। बिग बॉस के घर में भी अलग-अलग मौको पर उन्हें डांस करते हुए देखा गया। बिग बॉस ओटीटी 2 में गेस्ट के रूप में आई टोनी कक्कड़ ने उन्हें एक एल्बम ऑफर की है।
- ऐसे में फैंस को जल्द ही मनीषा रानी किसी गाने में धूम मचाती हुई नजर आ सकती है। इसके साथ-साथ आप उन्हें बॉलीवुड और टीवी के प्रोजेक्ट्स में भी देख सकते हैं।
View this post on Instagram
एल्विश यादव के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
View this post on Instagram
- एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता हैं। उनके फैंस की लिस्ट देखें, तो वो भी बहुत लंबी है। ऐसे में उन्हें भी एक के बाद एकस कई प्रोजेक्ट्स ऑफर होने वाले हैं।
- इस बारे में जब मीडिया ने एल्विश यादव से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उन्हें जो भी अच्छे प्रोजेक्ट मिलेंगे, वो उसपर काम करना पसंद करेंगे। एल्विश यादव को बहुत सारे सिंगर स्पोर्ट कर रहे थे, ऐसे में वो किसी म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ सकते हैं।
क्या जिया शंकर नागिन सीरियल में नजर आएंगी?
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जिया शंकर को एकता कपूर के नागिन सीरियल में देखा जा सकता है। बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में जिया से पूछा गया कि क्या वह अगली बार नागिन का मुख्य किरदार निभाने जा रही हैं, तो एक्ट्रेस ने कहा, "नहीं नहीं... नहीं मैं रियल लाइफ में नागिन हूं और रील लाइफ में नागिन बनूंगी? ऐसा कुछ नहीं है।”
अभिषेक मल्हान बिग बॉस 17 में नजर आएंगे?
View this post on Instagram
एल्विश यादव ने बिग बॉस 17 का हिस्सा बनने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो अगले साल ऑफर हुआ तो जरूर आना चाहेंगे। वहीं मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अभिषेक मल्हान फैंस को बिग बॉस 17 में एक बार फिर देखने को मिल सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंःबिग बॉस के इन सदस्यों को मिला मास्टरमाइंड का टैग
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों