Ali Asgar Women Role: एक एक्टर कई तरह के किरदार निभाता है। अब चाहे वो लड़का ही क्यों ना हो, उसे लड़की के रोल भी निभाने पड़ते हैं। ऐसे ही एक एक्टर हैं अली असगर। उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन रोल्स निभाए हैं। अली अपने कॉमेडी रोल्स के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कपिल शर्मा के शो में लंबे वक्त तक एक महिला का किरदार निभाया है।
एक्टर अली असगर ने कपिल शर्मा शो में दादी का रोल निभाया, जिसे दर्शकों को खूब प्यार मिला। हालांकि, एक समय ऐसा आया था, जब अली फिमेल रोल्स करके बोर हो चुके थे। इस वजह से उन्होंने कपिल का शो भी छोड़ दिया था।
इन शोज में दिखा चुके हैं धमाका
View this post on Instagram
फेमस कॉमेडी एक्टर अली असगर FIR से लेकर जीनी और जूजू तक कई कमाल के शोज कर चुके हैं। उनकी एक्टिंग को इन शोज में काफी पसंद भी किया गया था। एक बार पीटीआई को दिए इंटरव्यू में अली ने फीमेल्स रोल्स को लेकर बात की। इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "मैं फिमेल रोल्स करके थक चुका हूं। मुझे कोई नया ऑफर नहीं मिल रहा था। सबको लगता है, एक मेल फीमेल रोल्स करेगा, तो बहुत ही फनी लगेगा। ऐसा नहीं है। इसमें कुछ नया नहीं है।"
खत्म हो गई थी एक्साइटमेंट
एक्टर का कहना है कि कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में उनके एक्टिव पंजाबी दादी के किरदार ने काफी काम किया, लेकिन जल्द ही वो एक्साइमेंट भी खत्म हो गई। अली नए ऑफर्स और काम को लेकर आगे कहते हैं,"मुझे किरदार के बारे में कुछ जानकारी चाहिए होती है, जैसे कि किरदार का उद्देश्य, बारीकियां, पिछली कहानी क्या है? आप यह नहीं कह सकते कि 'सर आपके पास एक्सपीरियंस है, आप इसे निभा लेंगे'... ये सब इस तरह से काम नहीं करता।"
कई ऑफर ठुकराए
View this post on Instagram
अली ने बातचीत में ये भी बताया कि उन्होंने कई ऑफर्स को केवल इसलिए ठुकरा दिया, क्योंकि वो केवल कॉमेडी रोल्स हुआ करते थे और उनमें उन्हें फिमेल का रोल करना होता था। एक्टर आगे कहते हैं, "अगर किसी को ड्रैग में महिला किरदार की जरूरत होती, तो चैनल या प्रोडक्शन केवल मुझसे संपर्क करते थे। मेरा तब उनसे यही कहना होता था, मैं ड्रैग में क्यों? लेकिन वे कहते थे कि दर्शक केवल मुझे ही ड्रैग में देखना चाहते हैं क्योंकि मैं इसे सबसे अच्छा करता हूं।"
बिना काम के घर बैठे अली
View this post on Instagram
अली आगे कहते हैं, "मेरा भरोसा करिए, सात महीने तक मुझे घर पर बैठना पड़ा क्योंकि जीनी और जूजू मिलने से पहले भी मुझे ऐसे ही ऑफर मिल रहे थे। ये वही समय था, जब मैं कॉमेडी सर्कस, अवॉर्ड शो में काम कर रहा था।" अली कहते हैं कि "टीवी पर राइटिंग इतनी कमजोर है, कि उन्हें अक्सर अपने किरदारों में बारीकियां जोड़ने में संघर्ष करना पड़ता है, क्योंकि करने के लिए कुछ नया नहीं होता।"
यह भी देखें- 'बिग बॉस 18' में 2 हफ्ते से नहीं हुआ एलिमिनेशन, मेकर्स पर ही आग बबूला हुए अविनाश, बोले 'बेवकूफ नहीं हैं हम'
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों