herzindagi
Sushant Singh Rajput and Adah Sharma

अदा शर्मा ने क्यों किराये पर लिया सुशांत सिंह राजपूत का घर? खुद किया खुलासा

  Adah Sharma का सुशांत सिंह राजपूत के घर में शिफ्ट होना, इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। अदा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि आखिर क्यों उन्होंने सुशांत का घर किराये पर लिया है?
Editorial
Updated:- 2024-06-14, 13:56 IST

सुशांत सिंह राजपूत इंडस्ट्री के सक्सेसफुल और मेहनती कलाकारों में से एक थे। उन्होंने फिल्मी दुनिया में काफी स्ट्रगल कर, अपने हुनर के दम पर, बड़ा मुकाम हासिल किया था। उन्होंने अपने छोटे से करियर में कई फैंस बनाए और खुद को एक मंझा हुआ कलाकार साबित किया था। 2020 में सुशांत की मौत की खबर ने उनके फैंस को हिला कर रख दिया था। 14 जून, 2020 को सुशांत ने अपने बांद्रा वेस्ट के फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी थी। इस फ्लैट में वह रेंट पर रहते थे। हालांकि, उनकी मौत की गुत्थी अभी भी अनसुलझी है। इसके बाद से उनका फ्लैट खाली पड़ा था। अब एक्ट्रेस अदा शर्मा का सुशांत के फ्लैट पर शिफ्ट होना सु्र्खियां बटोर रहा है। आखिर, क्यों अदा इस फ्लैट में शिफ्ट हुई हैं और इसे लेकर कैसा फील हो रहा है, उन्होंने इस बारे में एक पॉडकास्ट के दौरान बात की। चलिए, आपको बताते हैं।

अदा शर्मा क्यों सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट में हुईं शिफ्ट?

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah)

अदा शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत के घर में शिफ्ट होने के बाद से सुर्खियों में हैं। पिछले साल से यह खबरें आ रही थीं कि अदा शायद इस घर को रेंट पर ले रही हैं और अब जब फाइनली वह इस घर में शिफ्ट हो गई हैं, तो लोग उनके इस फैसले के पीछे का कारण जानना चाहते हैं। हाल-फिलहाल में उनसे कई इंटरव्यूज में भी इस बारे में सवाल किया गया और उन्होंने कहा, "मैं कोई भी फैसला दिल से लेती हूं...चाहे फिल्म करने का हो या घर लेने का। मेरा परमानेंट घर लाखों लोगों के दिल में है। लेकिन, मैं जिस घर में फिजिकली शिफ्ट हुई हूं, वह भी मेरे लिए बहुत खास है। मैं बचपन में अपने पापा के घर में रही हूं, उस घर से मेरी बहुत यादें जुड़ी हैं। ऐसे में किसी नए घर में शिफ्ट होना मेरे लिए बहुत खास था। मेरे लिए, मेरा घर मंदिर है और मुझे उस घर से पॉजिटिव वाइब आती है। मैं एक प्राइवेट इंसान हूं और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी ज्यादा चीजें शेयर करना पसंद नहीं करती हूं और जो इंसान चला गया है...उसके नाम को इस तरह बार-बार लेना, मैं सही नहीं समझती हूं।"

2020 से खाली पड़ा था सुशांत सिंह राजपूत का घर

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput)

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से उनका घर खाली पड़ा था। मुंबई के एक रियल एस्टेट ब्रोकर ने काफी पहले बताया था कि लोगों में इस घर को देखने या रहने को लेकर झिझक थी। बता दें कि सुशांत की मौत की गुत्थी आज भी सुलझी नहीं है। फैंस, सुशांत के लिए इंसाफ चाहते हैं और ट्विटर पर अक्सर #JusticeforSushant ट्रेंड होता रहता है।

यह विडियो भी देखें

 

यह भी पढ़ें- Birth Anniversary: सुशांत सिंह राजपूत की ये 3 फिल्में सिखाती हैं कभी हिम्मत न हारना

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Instagram/Adah Sharma

यह भी पढ़ें- लाखों का किराया देकर रेंट पर रहते हैं ये सेलेब्स 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।