बिगिनर हैं तो इन आई शैडो कलर्स को करें अपनी मेकअप वैनिटी में शामिल

मेकअप करने के लिए आपको सही तकनीक का मालूम होना जरूरी होता है। सही तकनीक का पता होने से आप किसी भी लुक को आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं।

must have eye shadow colours for makeup beginners in hindi

किसी फंक्शन में जाना हो या रोजाना के लिए तैयार होना हो। हम सभी थोड़ा-बहुत मेकअप करना पसंद करते हैं। मेकअप की बात करें तो में असली लुक आई मेकअप करने से आता है और ज्यादातर आई मेकअप करने के लिए आपको ब्रश के साथ-साथ आई शैडो की आवशयकता होती है।

बिगिनर्स की बात करें तो इनके लिए आई मेकअप करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। बता दें कि बिगिनर्स को हमेशा ऐसे आई शैडो कलर का चुनाव करना चाहिए, जिसे वे आसानी से ब्लेंड कर सकें और गिने-चुने कलर्स से कई लुक्स को क्रिएट कर सकें।

इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं आई शैडो के कुछ ट्रेंडी कलर्स जो बिगिनर्स के लिए हैं बेहद खास। साथ ही इसे आपको अपनी मकुप वैनिटी में शामिल जरूर करना चाहिए।

पिंक कलर आई शैडो

pink color eye palette

पिंक कलर की आई शैडो की मदद से आप न जाने कितने ही लुक्स क्रिएट कर सकती हैं। वहीं पिंक कलर का इस्तेमाल आप दिन से लेकर रात तक के मेकअप लुक के लिए चुन सकती हैं। इसमें आप चाहे तो शिमर कलर्स को भी शामिल कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें :आई मेकअप से जुड़ी ये 4 गलतियां दिखा सकती हैं आपको बूढ़ा

ब्राउन कलर आई शैडो

ब्राउन कलर ज्यादातर ब्राइट कलर की आउटफिट जैसे रेड, ऑरेंज कलर के साथ बेहद खूबसूरत नजर आता है। वहीं ब्राउन कलर की आई शैडो की मदद से आप अपनी आई ब्रो को हल्की-हल्की शेप भी दे सकती हैं। ब्राउन कलर वार्म अंडर टोन का कलर है जो लगभग हर इंडियन स्किन टोन के साथ आसानी से सूट होता है।

brown makeup

न्यूट्रल कलर आई शैडो

डे मेकअप करना हो या नो मेकअप लुक, न्यूट्रल कलर की पैलेट आपके पास होनी ही चाहिए। बता दें कि न्यूट्रल कलर पैलेट बेस आई मेकअप के लिए बेहद काम में आता है। वहीं इस पैलेट में आपको लाइट कलर के शिमर शेड्स भी मिल जाएंगे।

ब्लैक कलर आई शैडो

black eye shadow

ब्लैक कलर आई शैडो की मदद से आप आसानी से स्मोकी आई लुक क्रिएट कर सकती हैं। ध्यान रहे कि आप ब्लैक कलर की आई शैडो से कोई भी लुक करें तो वो रात के फंक्शन के लिए ही चुनें। ऐसा इसलिए क्योंकि दिन के समय मेकअप के लिए लाइट और सॉफ्ट कलर्स का चुनाव किया जाता है और रात के लिए बोल्ड और डार्क कलर को चुना जाता है।इसे भी पढ़ें :छोटी आंखें वाले अक्सर करते हैं ये मेकअप मिस्टेक्स

शिमर शेड्स

neutral color eyes

शिमर शेड्स का इस्तेमाल आप नाइट से लेकर डे लुक के लिए काम में आते हैं। बता दें कि शिमर आई शैडो को आंखों के ऊपर लगाने के लिए आप अपनी उंगलियों का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं अगर आपके पास हाइलाइटर पैलेट नहीं है तो आप इन्हीं में से अपनी स्किन टोन के हिसाब से कलर को चुनकर शिमर शेड से चेहरे के हाई पॉइंट्स को हाइलाइट कर सकती हैं।

अगर आपको बिगिनर्स के लिए आई शैडो के कलर्स चुनने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP