दोस्त की वेडिंग में दिखना है सिंपल, तो मीरा राजपूत से लें मिनिमल मेकअप लुक इंस्पिरेशन

परफेक्ट मिनिमल मेकअप लुक से आप किसी डीवा से कम नहीं लगेंगी। इसके लिए आपको सही तरह से मेकअप करना आना चाहिए।
Shilpa
  • Shilpa
  • Editorial
  • Updated - 12 Apr 2022, 15:04 IST

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत का फैशन सेंस और मेकअप लुक्स एकदम हटके होता है। मीरा को मिनिमल मेकअप लुक में ग्लैम और क्लासी लुक देना बखूबी आता है। भले ही वह बॉलीवुड एक्ट्रेस नहीं है लेकिन उनका ड्रेसिंग सेंस और मेकअप लुक्स अक्सर इंटरनेट की सुर्खियों में बने रहते हैं। मीरा वेस्टर्न आउटफिट से लेकर इंडियन आउटफिट में मेकअप को अलग ही अंदाज में कैरी करती हैं। अगर आप समर वेडिंग में दोस्त की शादी में सिंपल और क्लासी मेकअप लुक चाहती हैं तो आप मीरा राजपूत से आइडिया ले सकती हैं। चलिए देखते हैं उनके बेस्ट मेकअप लुक्स। 

1 ड्यूई मेकअप

समर वेडिंग के लिए ड्यूई मेकअप लुक एकदम परफेक्ट है। क्योंकि इस मेकअप में हैवी मैट लुक की जगह ग्लोइंग, क्लियर ग्लास स्किन जैसा मेकअप किया जाता है। इस मेकअप को करने के लिए फेस क्लीन करने के बाद मॉइश्चराइजर लगाएं। इसके बाद चेहरे पर फेशियल ऑयल लगाएं। फिर लाइट लिक्विड फाउंडेशन लगाएं। इससे आपकी स्किन को कवरेज मिलेगा। इसके बाद लाइट ब्राउन कलर का आईशैडो लगाएं। मस्कारा और न्यूड शेड लिपस्टिक लगाकर अपना मेकअप लुक कंप्लीट करें। 

 

2 इंडियन ड्रेस के साथ मिनिमल मेकअप

मीरा राजपूत नो मेकअप लुक्स की क्वीन हैं। वेडिंग से लेकर डेट आउटिंग के लिए मीरा अलग ही अंदाज में मेकअप करती हैं। अगर आप भी नो-मेकअप लुक्स कैरी करना चाहती हैं तो आप उनके इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। दोस्त की शादी में रॉक करने के लिए आप इस लुक आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं। इंडियन ड्रेस के साथ उन्होंने फाउंडेशन का हल्का बेस बनाया है। इसके बाद लाइट ब्रॉन्जर और वार्म ब्लश लगाया है। लाइट शेड लिपस्टिक और ब्लैक मोटा लाइनर लगाकर अपना लुक कंप्लीट करें। समर वेडिंग में लाइट मेकअप से आपको फ्रेश लुक मिलेगा।  

 

3 ग्लिटरी आई मेकअप लुक

इन दिनों ग्लिटरी आई मेकअप काफी ट्रेंड में है। इस आई मेकअप को आप किसी भी मौसम में कैरी कर सकती हैं। दोस्त की वेडिंग में खूबसूरत लुक के लिए आप मीरा राजपूत के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं। इस मेकअप लुक को रिक्रिएट करने के लिए आप फाउंडेशन की जगह आप बीबी क्रीम का भी यूज कर सकती हैं। इसके बाद ग्लिटरी आईशैडो और लाइट लिप शैड लगाकर अपना लुक कंप्लीट करें। 

4 नो मेकअप लुक

मीरा राजपूत अक्सर नो मेकअप लुक कैरी करती हैं। उनके इस लुक की बात करें तो सॉफ्ट आई मेकअप, वेवी कर्ल्स और ड्यूई बेस मेकअप वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आप भी इस मिनिमल मेकअप लुक में क्लासी लगेंगी। मीरा के इस लुक को आप आसानी से कैरी कर सकती हैं। 

 

5 स्मोकी आई मेकअप

सिंपल मेकअप करते समय आप आंखों को खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो आप मीरा के इस स्मोकी आई मेकअप लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। उन्होंने स्मोकी आई मेकअप लुक के लिए ब्राउन आईशैडो का यूज किया है। अगर आप इस लुक को कैरी कर रही है तो फेस का मेकअप लाइट रखें। इससे आंखें उभरकर आती है। 

 

6 शाइनी मेकअप

समर वेडिंग में बेस्टी की शादी में सिंपल और क्लासी लुक के लिए आप मीरा के इस मेकअप लुक को ट्राई कर सकती हैं। इस मेकअप लुक को रिक्रिएट करने के लिए चेहरे पर फाउंडेशन का हल्का बेस बनाएं। इसके बाद गालों पर वार्म ब्लश लगाएं। आई मेकअप की बात करें तो लाइट शाइनी आईशैडो लगाएं। फिर इसके बाद लाइनर और मस्कारा लगाएं। ब्राउन लिपस्टिक लगाकर अपना मेकअप लुक कंप्लीट करें। 

7 कोकटेल पार्टी के लिए मेकअप

दोस्त की वेडिंग के दौरान कई तरह की पार्टी होती है। इसमें से एक कोकटेल पार्टी है। इस पार्टी में खूबसूरत लुक के लिए आप मीरा राजपूत के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। उन्होंने हर बार की तरह इस बार नो मेकअप लुक कैरी किया है। लाइट आई मेकअप और न्यूड लिपस्टिक से अपना मेकअप लुक कंप्लीट किया है। 

 

8 हैवी नो-मेकअप लुक

अगर सिंपल लुक में खूबसूरत और क्लासी दिखना चाहती हैं तो मीरा के इस हैवी नो-मेकअप लुक को कैरी कर सकती हैं। इस मेकअप लुक को रिक्रिएट करने के लिए चेहरे पर फाउंडेशन का बेस लगाएं। इसके बाद कॉपर आई शैडो लगाएं। फिर लाइनर और मस्कारा लगाकर आई मेकअप कंप्लीट करें। पिंक कलर का ब्लश और डार्क ब्राउन कलर की ग्लॉसी लिपस्टिक लगाएं। मैसी बन और छोटी काली बिंदी लगाकर अपना मेकअप लुक कंप्लीट करें। 

9 लुमिनियस मेकअप

इन दिनों लुमिनियस मेकअप काफी ट्रेंड में है। समर वेडिंग के लिए यह एकदम परफेक्ट है। इस मेकअप लुक को कैरी करने के लिए चेहरे पर फाउंडेशन लगाएं। इसके बाद फेस ऑयल लगाकर फाउंडेशन लगाएं। लाइट आई मेकअप और लाइट लिपस्टिक लगाकर अपना मेकअप कंप्लीट करें। शाइनी मेकअप लुक के लिए स्किन टोन के अनुसार वार्म ब्लश लगाएं।  

दोस्त की शादी में क्लासी और सिंपल लुक्स के लिए आप मीरा राजपूत के इन मेकअप लुक्स को आसानी से ट्राई कर सकती हैं। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।  

Image Credit: Instagram

 

Disclaimer