कलर्ड स्मोकी आईज़ मेकअप करना सीखें

हर लड़की चाहती है कि वो बेस्ट दिखे। बेस्ट दिखने के लिए लड़कियां परफेक्ट मेकअप करना चाहती हैं। अगर आप स्मोकी आईज़ मेकअप करना पसंद करती हैं तो अब आप कलर्ड स्मोकी आईज़ मेकअप करना भी सीख लें।

Anuradha Gupta

हर लड़की चाहती है कि वो बेस्ट दिखे। बेस्ट दिखने के लिए लड़कियां परफेक्ट मेकअप करना चाहती हैं। अगर आप स्मोकी आईज़ मेकअप करना पसंद करती हैं तो अब आप कलर्ड स्मोकी आईज़ मेकअप करना भी सीख लें। 

कलर्ड स्मोकी आईज़ लुक के लिए आप सबसे पहले चेहरे पर मॉइश्चराज़र लगाएं। इससे आपकी स्किन पर शाइन आ जाएगी और आपकी स्किन नरिश हो जाएगी। 

मॉइश्चराइज़र के बाद आप प्राइमर लगाएं। प्राइमर कैसे लगाना है ये आप इस वीडियो को देखकर सीख सकती हैं। मार्केट में कई ब्रांड्स के प्राइमर मिलते हैं आप अपने बजट और प्रोडक्ट की क्वालिटी के हिसाब से इसे खरीद सकती हैं।

Read more: ब्यूटी टिप्स- इस तरह करेंगी मेकअप स्पंज का इस्तेमाल तो नहीं दिखेगी चेहरे पर दरार

फिर आप आई पेंसिल लें। इस वीडियो में कलर्ड स्मोकी आईज़ लुक के लिए मर्साला ब्राउन स्मोकी आई पेंसिल को यूज़ किया गया है।

अपने आई लिड की लाइन को पेंसिल से ड्रॉ करें।

स्मोकी लुक के लिए आई मेकअप को ब्लेंड करना होता है।

स्मूद ट्रांज़ीशन पाने के लिए आप ब्रश से मेकअप को ब्लेंड करती रहें। इसे परफेक्टली कैसे ब्लेंड करना है ये आप इस वीडियो को देखकर सीख सकती हैं। 

फिर आप ट्रांज़ीशन को क्रिएट करने के लिए आप पेंसिल से मार्क करें ये कैसे करना है इसके लिए भी आप वीडियो देखें। 

अब आप ब्राउन आईशैडो लें। इसे लैश लाइन के पास लगाना शुरु करें। ध्यान से लगाएं क्योंकि हल्का सा भी बिगड़ा तो आपका आई मेकअप खराब हो सकता है।

इस आई शैडो को लगाने से आपको डेप्थ मिलेगी जिससे आपकी आईज़ और भी ग्लैमरस दिखेंगी। 

अब आप लोअर लैश लाइन के लिए सेम कलर का यूज़ करें। 

लास्ट में मस्कारा, ब्लश और लिपस्टिक लगाकर आप अपने लुक को कम्पलीट कर सकती हैं।

 

Credits

Producer: Rohit Chavan

Video Editor: Anand Sarpate

Disclaimer