माना जाता है कि तिल चेहरे की खूबसूरती बढ़ाते हैं लेकिन यह तब होता है जब चेहरे पर एक या दो तिल होते हैं। अगर चेहरे पर जरूरत से ज्यादा तिल होते हैं तो वह चेहरे की खूबसूरती बिगाड़ देते हैं। इसलिए कई लोग थेरेपी की मदद से तिल हटाते हैं। लेकिन ये काफी महंगी होती है और इस बात का भरोसा नहीं है कि इसके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं हों... !!
तो फिर क्या किया जाए? ऐसी स्थिति में इन घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करें। इन घरेलू नुस्खों से हेल्दी तरीके से चेहरे के तिल हट जाएंगे।
चेहरे से तिल हटाने के लिए कच्चा आलू काफी इफेक्टिव होता है। चेहरे पर से तिल हटाने के लिए कच्चे आलू के एक टुकड़े को अपने चेहरे पर रगड़ें। ऐसा करने से आपको कुछ ही दिनों में जल्दी फर्क दिखने लग जाएगा। रोज रात को सोते समय आलू के टुकड़े चेहरे पर रगड़ें और फिर सो जाएं।
इसी तरह से केले के छिलके भी तिल को हटाने के लिए काफी फायदेमंद है। केले के छिलके के अंदर का हिस्सा तिल पर रख कर ऊपर से किसी साफ कपड़े से इसे बांध लें। त भर इसे ऐसे ही रहने दें। इससे तिल झड़कर साफ हो जाता है।
अनानस का जूस पीने में काफी टेस्टी लगता है और यह हेल्दी होता है। लेकिन बहुत कम लोगों को ही मालूम है कि अनानस चेहरे के तिल हटाने के लिए काफी यूज़फुल है। चेहरे के तिल पर अनानास का जूस दिन में 2-3 बार चेहरे पर रोज़ लगाएं। फिर 20 मिनट बाद चेहरे को धो लें।
रात को सोने से पहले चेहरा धोएं और इसके बाद सेब के सिरके से चेहरे पर हल्की- हल्की मसाज करें। अब इसे रात भर के लिए चेहरे पर लगा रहने दें। सुबह उठ कर चेहरा धो लें।
अंत में हम बात करते हैं गुणों की खान शहद की जो तिल को हटाने में काफी इफेक्टिव होता है। तिल हटाने के लिए थोड़ा सा शहद और सनबीज के तेल लेकर मिला लें। इस मिश्रण को नियमित रूप से 5 मिनट तिल पर रगड़ने से त्वचा के चमकने के साथ-साथ तिल भी गायब हो जाएगें।
तो इनमें से कोई एक चीज इस्तेमाल करें और दस से पंद्रह दिन में चेहरे के तिल हटाएं।