किसी को लिपस्टिक लगाने का शौक होता है तो किसी को अपनी आंखों को सुंदर बनाने के शौक होता है। ये एक तरह की सनक होती है जिसे हम ब्यूटी सनक मतलब की beauty fad कहते हैं। तो क्या है आपकी ब्यूटी सनक?
आपको नहीं मालूम... कोई नहीं इसका जवाब हम दे देते हैं आपकी राशि जानकर।
हर किसी की राशि उसके बारे में कुछ कहती है। जैसे कि कौन सा रंग आप पर सूट करता है और कौन सी जॉब आपके लिए परफेक्ट रहेगी। इसी तरह जब हम ब्यूटी को एस्ट्रोलॉजी से जोड़ते हैं तो बता सकते हैं कि कौन सा beauty fad आपके लिए बना है और उसे आपको ट्राय करना चाहिए।