किसी को लिपस्टिक लगाने का शौक होता है तो किसी को अपनी आंखों को सुंदर बनाने के शौक होता है। ये एक तरह की सनक होती है जिसे हम ब्यूटी सनक मतलब की beauty fad कहते हैं। तो क्या है आपकी ब्यूटी सनक? आपको नहीं मालूम... कोई नहीं इसका जवाब हम दे देते हैं आपकी राशि जानकर। हर किसी की राशि उसके बारे में कुछ कहती है। जैसे कि कौन सा रंग आप पर सूट करता है और कौन सी जॉब आपके लिए परफेक्ट रहेगी। इसी तरह जब हम ब्यूटी को एस्ट्रोलॉजी से जोड़ते हैं तो बता सकते हैं कि कौन सा beauty fad आपके लिए बना है और उसे आपको ट्राय करना चाहिए।
मेष राशि वाली लड़कियां काफी बोल्ड और आश्वस्त रहती हैं और सही चीजों के लिए बोलने से पहले झिझकती नहीं है। जैसा कि मेष राशि की एक्ट्रेस अपने प्यूबिक हेयर के बारे में भी आसान से बात कर लेती हैं। इसके लिए वो हेयर ऑयल को भी परफेक्ट भी मानती हैं। ऐसे में रेज़र इन राशि की महिलाओं का बेस्ट फ्रैंड साबित होगा।
इस राशि की महिलाएं अपने स्किन रुटीन को लेकर काफी particular होती हैं और यही चीज इन्हें जवां दिखाता है। ये ना केवल अपन चेहरे को शेप को इंप्रूव करने के लिए एक्सरसाइज करती हैं बल्कि स्किन टेक्सचर को मेंटेन करने के लिए हेल्दी डाइट भी लेती हैं।
Knowledge ही आपकी ताकत है और इसकी झलक आपके फैशन में भी दिखती है। साथ ही इस राशि की महिलाएं eco-friendly beauty ट्रेंड्स को फॉलो करना पंसद करती हैं।
आप दिल से अच्छी हैं और आप बोरिंग लोगों के कैटेगरी फिट नहीं होतीं। आपको अपने नाखूनों से बहुत प्यार है और इसलिए आप इनके साथ भी कुछ क्रिएटिव करती रहती हैं और अपना ट्रेंड खुद बनाती हैं।
आपका independent attitude आपको कूल लुक देता है और ये इंडिपेंसी आपके मेकअप में भी दिखती है। इस राशि की महिलाओं को सेफ मेकअप यूज़ करना चाहिए जो उनकी स्किन को हेल्दी बनाएगी।
Read More: गर्मियों में राशि के हिसाब से चुनिए कपड़ों के प्रिंट्स और पेटर्न्स
आपका expressive attitude आपको strong बनाता है और यही attitude आपको मेकअप में काफी कंफ्यूज़ करता है। आप एक बार में डिसाइड ही नहीं कर पाती हैं कि कौन सा मेकअप आप पर अच्छा लगेगा। इसलिए इन्हें अपने मेकअप किट में सबकुछ रखना चाहिए।
Read More: जानिए व्रत में राशि के हिसाब से कौन सा फलाहार खाएं
आप पूरी तरह से creative है और आपका imaginative behavior आपको सही मायनों में creative इंसान बनाता है। जिसके कारण आप अपने मेकअप और स्टाइल के कलर्स में भी क्रिएटिव करना पंसद करती हैं। खासकर आपको आंखों का मेकअप करना पंसद है। आप पर gorgeous purple eyeshadow और plum lips अच्छे लगेंगे।
जिस तरह से आप outgoing और passionate हैं उसी तरह से आपका passion आपकी ब्यूटी में भी दिखता है। इस राशि की महिलाओं को glowing, sunkissed और blindingly bright दिखना पसंद है।
आप थोड़ी सी रिज़र्व रहती हैं लेकिन कई बार आप playful भी हो जाती हैं। और ये आपका ये playfullness आपकी ब्यूटी में भी दिखती है। इनके लिए beauty एक perfection है और perfection को काफी सारी attention की जरूरत होती है।
Read More: गर्मियों में दिखना है स्टाइलिश तो जानिए राशि के हिसाब से अपना lucky colour
इनके लिए कहा जाता है कि अगर seduction एक कला है तो ये उनकी master हैं। इस राशि की महिलाएं अपने luscious और pouty lips के लिए अपने आसपास के लोगों में काफी चर्चित रहती हैं।
Read More: बनारसी या कांजीवरम? अब राशियों के अनुसार पहनिये साड़ियां और पाइये stunning look
Sophistication इनका दूसरा नाम है और इनकी intense eyes इन्हें काफी एक्सप्रेसिव बनाती हैं। इन्हें अपने आंखों का मेकअप करना बहुत पसंद होता है और इनकी सारी खूबसूरती इनके आंखों में ही बसी होती है। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐशवर्या राय इसी राशि की हैं।
आपका charisma आपकी energy में दिखता है और इन्हें अपने बालों को हमेशा खुला रखना चाहिए। क्योंकि इनके नैचुरल हेयर इनकी खूबसूरती बढ़ाने के लिए काफी होते हैँ।