दिवाली का पर्व अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। यह आनंद, समृद्धि और नवीनीकरण का समय है। कई लोग अपने घरों में सकारात्मक ऊर्जा और सौभाग्य को आमंत्रित करने के लिए इस शुभ त्योहार के दौरान विभिन्न रीति-रिवाजों और अनुष्ठानों में शामिल होते हैं।
ऐसी ही एक प्रथा जिसका पालन लोग सदियों से करते चले आ रहे हैं वह है अपने घरों की इस पर्व से पहले अच्छी तरह से सफाई करना। ऐसे ही दिवाली में वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप घर की साफ़-सफाई से लेकर चीजों को सही स्थान पर रखने के लिए कुछ विशेष बातों का ध्यान रखती हैं तो आपके घर में सदैव समृद्धि बनी रहती है।
इन्हीं नियमों में से एक है दिवाली पर झाड़ू का इस्तेमाल करने का सही समय और तरीका। ऐसा माना जाता है कि झाड़ू का इस्तेमाल आपको हमेशा वास्तु और ज्योतिष नियमों के अनुसार करना चाहिए, जिससे किसी तरह का नुकसान न हो। ऐसे ही दिवाली में एक निश्चित समय पर झाड़ू का इस्तेमाल वर्जित माना जाता है। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया से जानें इसके बारे में विस्तार से।
ऐसा माना जाता है कि दिवाली के दिन सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाने से आपकी धन-समृद्धि में बाधा आ सकती है। कोशिश करें कि आप भले ही त्यौहार के लिए कितनी भी सफाई क्यों न कर रही हों, लेकिन शाम के समय घर की सफाई से बचें।
वैसे तो आपको कभी भी सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, लेकिन दिवाली का दिन एक विशेष दिन माना जाता है, जिसमें माता लक्ष्मी का आगमन घर के भीतर होता है ऐसे में यदि आप झाड़ू लगाती हैं तो माता लक्ष्मी दरवाजे से ही लौट जाती हैं और उनकी बहन अलक्ष्मी यानी दरिद्र का प्रवेश होता है।
घर के किसी सदस्य के घर से बाहर जाते ही झाड़ू का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। यदि आप ऐसा करती हैं तो वह व्यक्ति जिस भी काम के लिए निकल रहा होगा उसमें उसे कभी सफलता नहीं मिलेगी और इससे घर से बाहर निकलते ही किसी अनहोनी की आशंका बढ़ जाती है।
यह विडियो भी देखें
यही नहीं मान्यता है कि किसी के घर से बाहर निकलते ही यदि आप झाड़ू लगाती हैं तो आपके घर में किसी कीमती सामन के खोने की आशंका बढ़ जाती है और आर्थिक हानि हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: Broom Vastu: क्या घर में दो झाड़ू एक साथ रखना ठीक है, जानें वास्तु के नियम
आपको ध्यान रखना है कि घर में कभी भी लक्ष्मी पूजन के समय आपको झाड़ू नहीं लगानी चाहिए, ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है और माता लक्ष्मी रूठ सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Vastu Tips: पुरानी झाड़ू को फेंकने से पहले आजमाएं ये टोटके, हो जाएंगे मालामाल
यदि आप दिवाली के पर्व में सफाई के लिए झाड़ू का इस्तेमाल करती हैं तो आपको इससे जुड़ी कुछ बातों को जरूर जान लेना चाहिए।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Freepik .com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।