नया काम शुरू करते समय अपनाएं ये वास्तु टिप्स, होगी बरकत

अगर आप कुछ नया काम शुरू करने का मन बना रही हैं तो आपको कुछ छोटे-छोटे वास्तु टिप्स को जरूर अपनाना चाहिए। इससे आपको अपने काम में बरकत मिलेगी।

vastu tips for new work pic

हम सभी अपने काम व जीवन में तरक्की पाना चाहते हैं और इसलिए जब हमें अपने काम में वह ग्रोथ नहीं दिखती है तो हम उसे चेंज कर देते हैं। कई बार लोग खुद का कुछ नया काम शुरू करते हैं या फिर किसी नए प्रोजेक्ट में इनवेस्ट करने का मन बनाते हैं। नया काम शुरू करते समय हम सभी के मन में यही इच्छा होती है कि हमें उस काम में बहुत अधिक तरक्की मिले और हम सफलता की सीढ़ी चढ़ते चले जाएं।

हालांकि, हर बार ऐसा ही हो, यह जरूरी नहीं है। अमूमन लोग जब काम शुरू करते हैं और लगातार कड़ी मेहनत करते हैं तब भी उन्हें मनचाहा रिजल्ट नहीं मिलता है। ऐसे में उन्हें बहुत अधिक निराशा होती है। आपके साथ ऐसा ना हो, इसके लिए जरूरी है कि आप वास्तु के कुछ नियम अपनाएं। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको बता रहे हैं कि आपको नया काम शुरू करते समय वास्तु के किन नियमों को फॉलो करना चाहिए-

vastu tips in hindi

मुख की दिशा

जब भी आप कोई नया काम शुरू करते हैं तो आपका मुख किस दिशा में है, यह काफी अहम् है। जब भी आप अपने उस काम का विचार करते हैं या फिर कोई डील साइन करते हैं या नए प्रोजेक्ट में इनवेस्ट करते हैं तो उस दौरान आप अपना मुंह पूर्व या उत्तर दिशा में ही रखें। इससे आपको काफी बरकत मिलेगी और काम में भी लगातार तरक्की होगी। वहीं आपके काम में जो भी डिपार्टमेंट अकाउंट या धन के लेन देन से जुड़ा है, उसका मुख हमेशा उत्तर दिशा में होना चाहिए। उत्तर दिशा कुबेर की दिशा है और इससे आपके काम में पैसों की दिक्कत नहीं होती है।

अगर आप है बॉस

अगर आपने खुद का कोई नया काम शुरू किया है और इस तरह आप अपने ऑफिस में बॉस है तो आपको हमेशा दक्षिण-पश्चिम दिशा में बैठना चाहिए। इस दिशा में बैठने से आपको एक स्टेबिलिटी मिलेगी और इस तरह आपके काम में भी किसी तरह की समस्या नहीं आएगी।

इसे जरूर पढ़ें- पर्स में रखें किचन की एक सामग्री, कभी नहीं होगी धन की कमी

What is the best position for a work desk

लगाएं वाटर फाउंटेन

कोशिश करें कि आप अपने ऑफिस के नॉर्थ-ईस्ट में वाटर फाउंटेन जरूर लगाएं। अगर आप वाटर फाउंटेन नहीं लगाना चाहते हैं तो ऐसे में आप वहां पर एक फिश एक्वेरियम भी रख सकते हैं। ध्यान रखें कि एक्वेरियम ( एक्वेरियम की देखभाल कैसे करें ) में नौ मछलियां जरूर हों और उनमें से एक मछली काली जरूर हो। इससे भी नए काम में तरक्की के रास्ते खुलते हैं।

ऐसी हो टेबल

आप काम में किसी तरह की मनहूसियत या नेगेटिविटी ना आए, इसके लिए जरूरी है कि ऑफिस में सभी की कुर्सी व टेबल एकदम साफ हो। कई बार ऐसा होता है कि हम टेबल पर रखकर चाय या कॉफी पीते हैं, जिससे उसके दाग वहीं पर लगे रह जाते हैं। आपको ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए। हमेशा ध्यान रखें कि आपकी टेबल पर किसी तरह के दाग-धब्बे ना हो। इससे काम में भी नेगेटिविटी आती है। इसके अलावा, अपनी टेबल पर पेंडिंग काम ना छोड़ें। यह भी वास्तु अनुसार अच्छा नहीं माना जाता है। कोशिश करें कि आप अपना काम उसी दिन खत्म कर लें।

vastu tips to start new work

ना करें यह गलती

कई बार लोग ऑफिस में काम करते हुए चीजों को याद रखने के लिए स्टिकी नोट की मदद लेते हैं। वे उसे अपने कंप्यूटर की फ्रेम पर चिपका लेते हैं। लेकिन वास्तु के अनुसार यह बहुत अधिक नेगेटिविटी फैलाता है। आपको यह गलती करने से बचना चाहिए।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP