image

Vastu Tips: सकट चौथ से पहले कर लें ये 3 काम, घर से दूर रहेगा वास्तु दोष

सकट चौथ का दिन सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है। ऐसे में आप भी एक्सपर्ट के बताए गए ये 3 काम जरूर करें, ताकि आपके घर से वास्तु दोष कम हो जाए। साथ ही आपके सभी कार्य आसानी से पूरे हो सके।
Editorial
Updated:- 2026-01-05, 11:44 IST

सकट चौथ जिसे संकष्टी चतुर्थी कहते हैं। ये चतुर्थी भगवान गणेश को समर्पित होती है। इस दिन माताएं संतान सुख और विघ्नों से मुक्ति के लिए के लिए व्रत रखती हैं। साथ ही अच्छे भविष्य की कामना करती हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, सकट चौथ से पहले कुछ खास काम कर लेने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और वास्तु दोष का प्रभाव कम हो सकता है। अगर आप चाहते हैं कि घर में सुख-शांति बनी रहे, तो सकट चौथ से पहले ये 3 जरूरी काम जरूर करें। एस्ट्रोलॉजर और वास्तु एक्सपर्ट रिद्धि बहल ने ऐसे ही उपाय के बारे में बताया है।

घर की साफ-सफाई का ध्यान जरूर रखें

जब भी घर में पूजा होती है, तो साफ-सफाई का खास ध्यान रखा जाता है, ताकि घर में किसी तरह की कोई परेशानी न हो। ऐसे में आप सकट चौथ से पहले भी इस चीज का खास ध्यान रखें। वास्तु के अनुसार गंदगी और अव्यवस्था नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है। सकट चौथ से पहले घर के मुख्य द्वार, पूजा स्थान और रसोईघर की अच्छी तरह साफ-सफाई करें।
टूटे-फूटे सामान, बेकार वस्तुएं और जाले हटाना भी जरूरी है। इससे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है और वास्तु दोष का असर कम होता है।

2 - 2026-01-05T113940.935

पूजा स्थान को रखें शुद्ध

भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए पूजा स्थान का स्वच्छ रखना बेहद जरूरी है। इसलिए सकट चौथ से पहले पूजा घर में दीपक, अगरबत्ती और शुद्ध घी का दीप जलाएं। पूजा स्थल में लाल या पीले रंग का वस्त्र बिछाना शुभ माना जाता है, जिससे घर में सुख-समृद्धि आती है। इसलिए आप इस चीज का खास ध्यान रखें, ताकि आपको किसी तरह की कई परेशानी न हो।

3 - 2026-01-05T113945.507

नकारात्मक ऊर्जा दूर करने का खास उपाय

सकट चौथ से पहले घर के कोनों में सेंधा नमक या कपूर रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। इसके अलावा शाम के समय घर में गाय के घी का दीपक जलाना भी शुभ माना गया है। इससे वास्तु दोष शांत होते हैं और घर का वातावरण सकारात्मक बनता है।

1 - 2026-01-05T113938.680

यह भी पढ़ें- Vastu Upay: घर के बेडरूम में न लगाएं ये तस्वीरें, लग सकता है वास्तु दोष

सकट चौथ पर इन चीजों का रखें ध्यान

  • पूजा के दौरान मन को शांत रखें।
  • पूजा के दिन से पहले सभी वाद-विवाद से जुड़े कार्यों से दूरी बनाएं।
  • जरूरतमंद लोगों की मदद करें, ताकि आपकी पूजा सफल रहे।

यह भी पढ़ें- Vastu Upay: घर के ये हिस्से अगर रहेंगे गंदे, तो बढ़ सकता है वास्तु दोष

वास्तु एक्सपर्ट के बताए गए इन चीजों का ध्यान रखकर आप सकट चौथ से पहले वास्तु दोष को कम कर सकती हैं, ताकि किसी तरह की कोई परेशानी न हो।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit-Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;