
आप सभी ने वास्तु शास्त्र के बारे में जरूर सुना होगा कि कैसे आप अपने घर और कार्यस्थल को वास्तु शास्त्र के सिद्धांतों के अनुसार व्यवस्थित करके इसका लाभ उठा सकते हैं। ऐसे ही जब बात चीनी वास्तु की आती है तो ये फेंगशुई नाम से जाना जाता है।
फेंगशुई एक चीनी वास्तुशास्त्र है जिसका शाब्दिक अर्थ वास्तुकला का विज्ञान है। फेंगशुई हमें घर बनाने से लेकर घर में रखी पवित्र वस्तुओं और चीजों को रखने के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करता है।
फेंग और शुई शब्द का अर्थ क्रमशः वायु और जल होता है। यह शास्त्र पंचतत्व जिनमें आकाश, पवन ,अग्नि,जल और पृथ्वी शामिल हैं, उन पर आधारित होता है। इसमें कई चीजें शामिल हैं और ऐसे ही फेंगशुई में कुछ पौधों का भी जिक्र किया जाता है जो घर के लिए बहुत से लाभ आकर्षित करते हैं।
इन्हीं पौधों में से एक है कॉइन प्लांट। ऐसा माना जाता है कि जिस तरह से वास्तु के अनुसार घर में मनी प्लांट लगाना शुभ माना होता है। वैसे ही जब हम चीनी वास्तु की बात करते हैं तब घर में कॉइन प्लांट रखने से आर्थिक लाभ होने के साथ समृद्धि भी बनी रहती है। आइए सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी से जानें घर में कॉइन प्लांट रखने के फायदों के बारे में।

इस प्लांट की पत्तियां सिक्के के आकार की होती हैं, इसी वजह से इसे कॉइन प्लांट कहा जाता है। या आमतौर पर यह पौधा दो प्रकार का होता है। इनमें से एक प्रकार असली और दूसरा नकली होता है।
आप इनमें से असली कॉइन प्लांट घर में रख सकती हैं जिससे आपके घर या ऑफिस में समृद्धि बनी रहती है। वास्तु की मानें तो इस खूबसूरत पौधे को घर और ऑफिस दोनों जगह सही दिशा में रखना चाहिए। इसके लिए सही दिशा उत्तर-पूर्व दिशा को माना जाता है।
यदि आप घर में कॉइन प्लान लगा रहे हैं तो ध्यान रखें कि कभी भी पीली नहीं पड़नी चाहिए। यदि इस पौधे की पत्तियां बिना वजह सूख रही हैं तो आपको आर्थिक हानि हो सकती है। ऐसे ही यदि इसकी पत्तियां पीली पड़ती हैं तो उन्हें तुरंत काटकर हटा देना चाहिए। इस पौधे को नियमित रूप से पानी देना जरूरी माना जाता है।
इसे जरूर पढ़ें: कौन सा मनी प्लांट घर में नहीं लगाना चाहिए?

View this post on Instagram

कुल मिलाकर घर में कॉइन प्लांट रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और समृद्धि बनी रहती है। आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images:Freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।