image

Vastu Shastra Upay 16 September: इंदिरा एकादशी के दिन इन वस्तुओं को भूलकर भी न रखें घर में, बढ़ सकती है नेगेटिविटी

Vastu Upay: हिंदू धर्म में एकादशी की मान्यता सबसे ज्यादा होती है। इसलिए इस दिन घर पर रखीं कुछ वस्तुओं को घर से बाहर रख दें। इससे आपके घर में नेगेटिविटी कम हो सकती है। इसके बारे में विस्तार से एक्सपर्ट से जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-09-16, 12:23 IST

इंदिरा एकादशी का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है और यह पितृ पक्ष में पड़ने वाली एक विशेष एकादशी है, जिसका महत्व पितरों को मोक्ष दिलाने के लिए भी माना जाता है। इस दिन कई सारे लोग व्रत भी करते हैं। साथ ही कुछ खास नियमों का पालन भी करते हैं। यह काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। इस दिन कुछ विशेष नियमों का पालन करने से पूजा और व्रत का पूरा फल मिलता है, लेकिन इससे पहले आपको घर से कुछ ऐसी वस्तुओं को बाहर करना होगा, जिससे आपके घर में नेगेटिविटी आ सकती है। इसके बारे में एस्ट्रोलोजर और वास्तु शास्त्र एक्सपर्ट रिद्धि बहल जी ने राय शेयर की है।

काले या नीले वस्त्रो को खरीदकर घर पर न रखें

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, एकादशी के दिन काले रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे नेगिटिव एनर्जी आती है। साथ ही जीवन में परेशानिया भी बढ़ने लगती है। इसलिए एकादशी के दिन इन रंगों के कपड़ों की खरीदारी करके इन्हें घर पर न रखें। इससे आपके घर में परेशानियां आ सकती हैं। साथ ही घर का वास्तु भी खराब हो सकता है। इसकी जगह पर आप हल्के रंग के कपड़ों को खरीदें, ताकि आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे।

1. (1)

उधार की वस्तुएं एकादशी के दिन न रखें घर में

इंदिरा एकादशी सबसे बड़ी मानी जाती है। इस दिन पैसों या किसी भी वस्तु का लेन-देन करने से बचना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इससे घर की बरकत कम हो सकती है। साथ ही अगर आप कोई भी वस्तु को उधार खरीदकर लाएं हैं, तो इसे भी इस दिन वापस देकर आएं। इसे घर में ज्यादा समय के लिए न रखें। वरना आपको कर्जा चढ़ सकता है।

इसे भी पढ़ें: Indira Ekadashi 2025 Puja Vidhi: इंदिरा एकादशी के दिन इस विधि से करें भगवान विष्णु की पूजा, यहां लें पूजन सामग्री समेत पूरी जानकारी

यह विडियो भी देखें

बासी या खराब भोजन घर में न रखें

इंदिरा एकादशी के दिन कई सारे लोग व्रत करते हैं। साथ ही पूजा करते हैं। ऐसे में घर में इस दिन बासी या खराब भोजन नहीं रखना चाहिए, क्योंकि यह नकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है। साथ ही घर में हर समय नेगेटिव एनर्जी बनी रहती है। आप इन सभी चीजों को घर से बाहर रखकर आए। इसके बाद इस दिन पूजा अर्चना करें।

1 - 2025-09-15T161650.692

इसे भी पढ़ें: Bedroom Ka Vastu: क्या आप भी बेडरूम में रखती हैं लव सिंबल? रिश्ते में प्यार नहीं, बन सकती है दरार की वजह; जानें वास्तु नियम

इन नियमों का पालन करने से इंदिरा एकादशी का व्रत सफल होता है और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। साथ ही, पितरों को भी शांति मिलती है और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;