
जब घर में अपने आराध्य की तस्वीर होती है तो इससे मन शांत होता है और आपको अपने आसपास पॉजिटिविटी का अहसास होता है। शायद यही कारण है कि आप चाहे देश में हों या फिर विदेश में, अपने आराध्य की तस्वीर को अपनी आंखों के सामने रखना चाहते हैं। खासतौर से, विदेश में जब आप खुद को काफी हद तक अकेला महसूस करते हैं तो ऐसे में वह आराध्य ही होते हैं, जिनके सहारे आप खुद को अधिक मजबूत महसूस करते हैं।
लेकिन जब बात घर में धार्मिक तस्वीर लगाने की हो तो आपको कई छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना चाहिए। खासतौर से, विदेश में तो आपको इस बात का विशेष तौर पर ख्याल रखना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको बता रहे हैं कि विदेश में रहते हुए आपको अपने घर में किसी धार्मिक तस्वीर को किस तरह लगाना चाहिए-

जब आप विदेश में हैं तो आपको कई बातों का खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए। लेकिन अगर आप विदेश में रहते हुए अपने आराध्य का पूजन करना चाहते हैं तो कोशिश करें कि धार्मिक तस्वीरें बहुत अधिक ना हो। आप एक या दो धार्मिक तस्वीर अपने आसपास लगा सकते हैं। लेकिन घर या ऑफिस में जगह-जगह धार्मिक तस्वीर लगाने की गलती ना करें।
इसे भी पढ़ें: विदेश में बिना तोड़-फोड़ ऐसे करें वास्तु दोष ठीक

विदेश में रहते हुए जब आप अपने आराध्य का पूजन करते हैं या फिर उनकी तस्वीर को घर में लगाते हैं, तो आपको दिशाओं का खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए। कोशिश करें कि आप किसी भी धार्मिक चिन्ह या प्रतीक को पूर्व की दीवार पर लगाएं। इसमें भी आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि पूर्व के मध्य से उत्तर के मध्य में कहीं पर भी हो। लेकिन वह पूर्व के मध्य से दक्षिण के मध्य तक कोई धार्मिक चिन्ह नहीं लगा होना चाहिए।
चूंकि विदेश में आपको कम जगह में एडजस्ट करना पड़ता है, इसलिए यह जरूरी है कि आप बेहद ही सोच-समझकर अपने आराध्य की तस्वीर दीवार पर लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी आपके आराध्य की तस्वीर टॉयलेट से अटैच दीवार पर नहीं होनी चाहिए। इतना ही नहीं, आपके आराध्य की तस्वीर के सामने भी टॉयलेट नहीं होना चाहिए। कोशिश करें कि आप अपने घर में तस्वीर को कुछ इस तरह लगाएं कि जब भी आप घर से बाहर निकलें तो दाईं या बाईं तरफ वह तस्वीर हो। जिससे आप घर से बाहर निकलते समय अपने आराध्य के दर्शन कर सकें। इससे आपका पूरा दिन बेहद ही शुभ होगा।
इसे भी पढ़ें: Vastu Tips: विदेश में रहते हुए पितरों को करना है प्रसन्न तो घर की दक्षिण दिशा में रखें ये चीजें

जब आप अपने घर में किसी देवी-देवता या आराध्य की तस्वीर लगा रहे हैं तो आपको उनके उग्र रूप की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। इससे व्यक्ति को डर लगने लगता है। आप शनिदेव की तस्वीर भी अपने घर में ना लगाएं। हमेशा उनका ध्यान उनके मंदिर में ही किया जाता है या फिर आप पीपल के पेड़ में जल या तेल दान कर सकते हैं।
तो अब आप भी विदेश में अपने घर में धार्मिक तस्वीर लगाते समय इन बातों का ध्यान रखें और अपने आसपास पॉजिटिविटी बनाए रखें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।