image

घर के किसी भी वास्तु दोष को दूर कर सकते हैं ये 2 उपाय, आज ही आजमाएं

घर में यदि कोई भी वास्तु दोष मौजूद होता है तो इसकी वजह से जीवन में कई समस्याएं आने लगती हैं। ऐसे में आपको कुछ आसान उपायों को ध्यान में रखना चाहिए। आइए आपको बताते हैं ऐसे उपायों के बारे में जो किसी भी तरह के वास्तु दोष को दूर रह सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-08-21, 18:31 IST

हमारी संस्कृति में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है। हमारे घर, आंगन और वर्कप्लेस की सकारात्मक ऊर्जा सीधे हमारे जीवन पर प्रभाव डालती है। अगर घर का वास्तु ठीक है तो परिवार के सदस्यों में आपसी सामंजस्य बना रहता है, सुख-समृद्धि आती है और कार्यों में सफलता प्राप्त होती है। वहीं, यदि घर में किसी भी तरह का वास्तु दोष है तो इसका असर आपकी आर्थिक स्थिति, सेहत, रिश्तों और मानसिक शांति तक पर दिखाई देने लगता है। कई बार हम बड़े बदलाव नहीं कर पाते या घर को वास्तु अनुरूप बनाना कठिन हो जाता है। लेकिन वास्तु शास्त्र में कुछ आसान और छोटे-छोटे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनाकर आप नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकते हैं। सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी जी बताते हैं कि यदि आप घर में सिर्फ दो छोटे से उपाय करती हैं तो आपको हर तरह के वास्तु दोष से मुक्ति मिल सटी है। आइए जानें उन उपायों के बारे में-

घर में नमक को कभी भी खुला न रखें

वास्तु शास्त्र में नमक को शुद्धि और ऊर्जा संतुलन का प्रतीक माना गया है। यह केवल भोजन का स्वाद ही नहीं बढ़ाता, बल्कि घर की नकारात्मक ऊर्जा को भी सोख लेता है। यही कारण है कि घर में नमक से जुड़े कुछ विशेष नियम बताए गए हैं।

इसे जरूर पढ़ें: घर में है 2 पल्ले का दरवाजा तो जरूर करें ये उपाय, घट सकती हैं मुसीबतें

salt to remove vastu dosh

ऐसा माना जाता है कि घर में नमक को कभी भी खुले बर्तन में नहीं रखना चाहिए। इससे घर की सकारात्मक ऊर्जा धीरे-धीरे खत्म हो जाती है और नकारात्मकता बढ़ने लगती है। इससे परिवार के सदस्यों के बीच तनाव, आर्थिक तंगी और असंतोष की स्थिति बन सकती है। नमक को हमेशा कांच या ढक्कन वाले डिब्बे में रखें।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Astrologer Parduman Suri (@astro_parduman)

दरवाजे से आने वाली आवाज को दूर करने के लिए समय-समय पर उसमें तेल डालें

एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी जी बताते हैं कि कई बार आपके घर में मौजूद दरवाजों से आवाजें आने लगती हैं और आप उस पर ध्यान भी नहीं देती हैं। दरसअल ऐसी आवाजें आपके घर के वास्तु दोष का कारण बन सकती हैं, ऐसे में आपको चाहिए कि जब भी घर का कोई भी दरवाजा आवाज करे तो उस पर थोड़ा सा तेल डालें।

यह विडियो भी देखें

vastu dosh upay for home

यदि आपके किसी भी दरवाजे से आवाज आती है तो यह नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित कर सकती है। दरवाजे से बार-बार आवाज आना अशुभ संकेत माना जाता है। ऐसा होने पर घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश रुक जाता है और नकारात्मकता हावी हो जाती है। इससे परिवार में कलह, धन की हानि और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढ़ सकती हैं।

ऐसा कहा जाता है कि यदि आपके घर पर किसी भी तरह का वास्तु दोष मौजूद है तो आपको हमेशा यहां बताई गई दो बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे किसी भी तरह का वास्तु दोष दूर हो सके और घर पर सदैव सकारात्मकता बनी रहे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Images: freepik. com

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;