
Dhanu Dainik Rashifal, 19 November 2025: धनु राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन जीवन के उन पहलुओं से जुड़ा रहेगा जिन्हें हाल-फिलहाल आप टाल रही थीं। दरशा अमावस्या आपको भीतर की कोई अधूरी बात या लंबित निर्णय फिर से याद दिला सकती है। मंगल के ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश और सूर्य के अनुराधा में आने से प्रतिक्रिया देने का तरीका बदल सकता है, जिसमें जल्दबाज़ी और कठोरता का असर दिख सकता है। चंद्रमा का तुला राशि में गोचर सामाजिक बातचीत और सहयोग की ज़रूरत को बढ़ा रहा है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है धनु राशि का आज का राशिफल?
धनु राशि की महिलाएं आज पारिवारिक बातचीत में पुराने मुद्दों का दोबारा जिक्र होते देख सकती हैं। दरशा अमावस्या कुछ अधूरे रिश्तों या घरेलू उलझनों को सतह पर ला सकती है। जो महिलाएं किसी रिश्ते में हैं, उन्हें आज साथी से संवाद करते समय अपनी बात को लेकर हठ न अपनाना ही ठीक रहेगा। मंगल ज्येष्ठा में है, जिससे लहज़ा तल्ख हो सकता है। सिंगल महिलाएं आज किसी पुराने परिचित की ओर अचानक आकर्षित हो सकती हैं, लेकिन इस संपर्क को लेकर जल्दबाज़ी न करें। किसी भी रिश्ते का फैसला आज नहीं, कल करें।
उपाय: कच्चे दूध में केसर मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं।
धनु राशि की महिलाएं आज काम में थोड़ी असमंजस की स्थिति महसूस कर सकती हैं। दरशा अमावस्या के प्रभाव से किसी पुराने काम की गलती उभर सकती है या नया कार्य उसमें अटक सकता है। जो महिलाएं नई नौकरी के लिए प्रयासरत हैं, उन्हें कोई उम्मीद पुराने रेफरेंस से बंध सकती है, लेकिन उस पर आज कोई ठोस निर्णय न लें। नौकरीपेशा महिलाओं को आज सीनियर से सलाह मिल सकती है, पर उसे तुरंत मान लेना जरूरी नहीं। व्यवसायिक महिलाओं को आज किसी सरकारी या तकनीकी कागज़ से संबंधित बाधा आ सकती है।
उपाय: घर से निकलने से पहले एक लौंग और एक इलायची अपने साथ रखें।

धनु राशि की महिलाएं आज पैसों को लेकर मन में अस्थिरता महसूस कर सकती हैं। दर्श अमावस्या किसी ऐसे खर्च की ओर इशारा कर सकती है, जो पहले नजरअंदाज किया गया था। मंगल के ज्येष्ठा में आने से कोई बड़ा खर्चा अचानक सामने आ सकता है, शायद घर, वाहन या मेडिकल से जुड़ा हुआ। घरेलू बजट या लोन की किश्त को लेकर चिंताएं उभर सकती हैं। शेयर बाजार या रियल एस्टेट में निवेश से फिलहाल बचना ही बेहतर रहेगा। आज का दिन सिर्फ मौजूदा पैसों को सुरक्षित रखने और गैरज़रूरी खर्चों पर रोक लगाने के लिए ठीक है।
उपाय: पीतल के बर्तन में पानी भरकर उसमें पांच तुलसी के पत्ते डालें और उसे किसी पेड़ की जड़ में रखें।
धनु राशि की महिलाएं आज छाती से जुड़ी परेशानी महसूस कर सकती हैं। मौसम में बदलाव और दरशा अमावस्या के प्रभाव से सीने में भारीपन, खांसी या सांस लेने में रुकावट जैसी स्थिति बन सकती है। जिन्हें पहले से सर्दी या एलर्जी की समस्या है, उन्हें विशेष सावधानी रखनी चाहिए। रात में सोने से पहले गुनगुने पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर पिएं।
उपाय: अजवाइन को तवे पर भूनकर एक रूमाल में बांध लें और उसकी गर्म भाप छाती के पास लें।
इसे जरूर पढ़ें: धनु राशि का साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक लव राशिफल
इसे जरूर पढ़ें: धनु राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।