
Meen Dainik Rashifal, 01 November 2025: आज देवउठनी एकादशी पर शुभ कार्यों की शुरुआत का संकेत मिल रहा है, लेकिन मीन राशि की महिलाओं के लिए दिन का अनुभव कुछ उलझनभरा साबित हो सकता है। मंगल का अनुराधा में प्रवेश व्यवहार में तीखापन और परिजनों के साथ बातचीत में खिंचाव ला सकता है। चंद्रमा का गोचर कुंभ से मीन में मानसिक दौड़धूप और भावनात्मक थकान का कारण बनेगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मीन राशि का आज का राशिफल?
मीन राशि की महिलाएं आज रिश्तों को लेकर असहजता महसूस कर सकती हैं। मन की बात न कह पाने या कहने के बाद गलत समझे जाने की स्थिति परेशान कर सकती है। विवाहित महिलाओं को ससुराल या पति की ओर से कोई प्रतिक्रिया खटक सकती है, जिससे दूरी बनी रह सकती है। अविवाहित महिलाओं को किसी पुराने परिचित के बदले हुए व्यवहार से झटका लग सकता है। आज का दिन नई शुरुआत या सफाई देने के लिए ठीक नहीं है। चुपचाप खुद को सीमित रखना ही बेहतर रहेगा।
उपाय: शाम को तुलसी के सामने घी का दीपक जलाएं और “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप करें।
मीन राशि की महिलाएं कार्यस्थल पर खुद को कमजोर स्थिति में पा सकती हैं, जहां कोई आपकी बात काट सकता है या श्रेय किसी और को दिया जा सकता है। जो महिलाएं नई नौकरी की उम्मीद में हैं, उन्हें आज कोई ठोस जवाब नहीं मिलेगा। कार्यरत महिलाओं को आज मीटिंग या टारगेट से जुड़ी उलझनें परेशान कर सकती हैं, विशेषकर जब आप कोई बात कह नहीं पा रही हों। व्यापारिक महिलाओं को किसी क्लाइंट की प्रतिक्रिया के बाद दोबारा अपनी पिच तैयार करनी पड़ सकती है। कोई भी नया फैसला आज टालना फायदेमंद रहेगा।
उपाय: सफेद कागज पर हरे पेन से “राम” लिखकर अपने बैग में रखें और दोपहर को केले के पेड़ के पास जल अर्पित करें।

मीन राशि की महिलाओं को आज धन संबंधी मामलों में अतिरिक्त सावधानी रखनी चाहिए। किसी पुराने लेनदेन की गलती आज उभर सकती है जिससे जवाब देना मुश्किल होगा। खर्च अचानक बढ़ सकता है, खासकर घर के सदस्य की मांग या स्वास्थ्य से जुड़ी ज़रूरत के कारण। अगर आपने हाल ही में किसी डिजिटल प्लैटफॉर्म पर ऑटो-डेबिट चालू किया है तो उसे जांचना ज़रूरी रहेगा। निवेश को लेकर भ्रम बना रह सकता है, इसलिए आज कोई भी फाइनेंशियल निर्णय स्थगित करें। नगद सुरक्षित रखें और छोटे खर्च भी दर्ज करते चलें।
उपाय: गेहूं और गुड़ किसी जरूरतमंद को दें और घर के उत्तर दिशा में छोटा कांसे का सिक्का रखें।
मीन राशि की महिलाओं को आज पैरों के तलवों, सिर के पिछले हिस्से और नींद से जुड़ी परेशानी परेशान कर सकती है। लंबे समय से थकान जमा हो रही है जिसका असर आज शरीर पर दिखेगा। दिन के पहले हिस्से में लगातार बैठे रहने या अधिक चलने से तलवों में जलन या भारीपन हो सकता है। रात की नींद अधूरी रहने से सुबह सिर में भारीपन बना रहेगा।
उपाय: रात को सोने से पहले गुनगुने पानी में सेंधा नमक डालकर पैर धोएं और चंदन का तिलक लगाकर सोएं।
इसे जरूर पढ़ें: मीन साप्ताहिक राशिफल
इसे जरूर पढ़ें: मीन राशि व्यक्तित्व (Pisces People Personality Traits in Hindi)
इसे जरूर पढ़ें: मीन राशि का दैनिक राशिफल
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।