
Libra Weekly Horoscope: 3 नवंबर को सोम प्रदोष व्रत और 4 नवंबर की वैकुंठ चतुर्दशी जीवनशैली में थोड़े आत्मविश्लेषण का संकेत दे रही है। 5 नवंबर को देव दिवाली और गुरु नानक जयंती जैसे पर्व घर-परिवार में हलचल ला सकते हैं। गुरुवार को सूर्य के विशाखा में प्रवेश और शुक्रवार को शुक्र का स्वाति नक्षत्र में आगमन आपकी बातों का असर बढ़ाएंगे। इस सप्ताह तुला राशि की महिलाएं रिश्तों में संतुलन बनाने और निजी लक्ष्यों पर काम करने को लेकर अधिक सजग रहेंगी। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है तुला राशि का इस सप्ताह का राशिफल?
तुला राशि की महिलाएं मंगलवार को वैकुंठ चतुर्दशी पर जीवनसाथी की किसी आदत को लेकर असहमति व्यक्त कर सकती हैं, लेकिन संवाद की भाषा सही रहेगी तो रिश्तों में सुधार भी होगा। कुछ पुरानी बातों को भूलना बेहतर रहेगा। जो महिलाएं सिंगल हैं, वे शनिवार को गणाधिप संकष्टी के प्रभाव में किसी नए शख्स से बात करने में झिझकेंगी लेकिन यह कनेक्शन गहरा हो सकता है। मित्रता में से ही कुछ खास जन्म ले सकता है।
उपाय: शुक्रवार को चावल और मिश्री मंदिर में चढ़ाएं।

तुला राशि की महिलाओं के लिए सोमवार को विश्वेश्वर व्रत के समय बॉस या क्लाइंट के साथ व्यवहार में अतिरिक्त सावधानी की जरूरत होगी। जो महिलाएं जॉब ढूंढ रही हैं, उनके लिए शनिवार का दिन एक अप्रत्याशित कॉल या ईमेल का कारण बन सकता है। कारोबार से जुड़ी महिलाएं बुधवार को देव दिवाली के मौके पर किसी रुके हुए सरकारी काम को आगे बढ़ा सकती हैं। फोकस केवल अपने काम पर रखें, इस सप्ताह हर जगह अपनी राय देने से बचना ही ठीक रहेगा।
उपाय: गुरुवार को नींबू में लौंग लगाकर घर के उत्तर दिशा में रखें।
यह भी पढ़ें- Tulsi Vivah Date 2025: 2 या 3 नवंबर, कब होगा तुलसी विवाह? यहां जानें पूजा का शुभ मुहूर्त
तुला राशि की महिलाएं शुक्रवार को शुक्र के स्वाति में प्रवेश से पैसों को लेकर कुछ अस्थिरता महसूस कर सकती हैं। निवेश या बड़े खर्चों से फिलहाल बचें, खासकर जो महिलाएं अपने बच्चों की पढ़ाई या घर के लिए कुछ बड़ा प्लान कर रही हैं। मंगलवार को कोई पुराना खर्चा फिर से सामने आ सकता है। ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते समय अतिरिक्त सतर्क रहें। सप्ताहांत में किसी शुभ कार्य पर खर्च संभव है लेकिन वह सकारात्मक अनुभव देगा।
उपाय: मंगलवार को सफेद कपड़े में साबुत धनिया बांधकर पर्स में रखें।
तुला राशि की महिलाओं को इस सप्ताह फेफड़ों और सांस से जुड़ी दिक्कत हो सकती है, खासकर शनिवार को धूल या धुएं वाले वातावरण में रहें तो मास्क ज़रूर लगाएं। नाक या गले में एलर्जी के लक्षण बढ़ सकते हैं। शीतल पेय या बहुत ठंडे खाद्य पदार्थ से दूरी रखें। सुबह गुनगुना पानी और सौंठ का सेवन राहत देगा। लंबे समय से पेंडिंग मेडिकल चेकअप हो, तो उसे टालें नहीं।
उपाय: रविवार को तुलसी के पौधे को जल चढ़ाएं और एक परिक्रमा करें।
यह भी पढ़ें- तुला राशि का मासिक राशिफल
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।