Tula Saptahik Rashifal: इस सप्ताह चंद्रमा वृश्चिक राशि में 29 सितंबर तक रहकर तुला राशि की महिलाओं को आर्थिक मामलों में सजग बनाएगा, फिर धनु, मकर और कुंभ राशि में गोचर करते हुए निजी जीवन, रिश्तों और काम के बीच तालमेल की ज़रूरत को सामने लाएगा। शुक्र सिंह राशि में होने से सामाजिक जीवन में सक्रियता रहेगी, लेकिन केतु वहीं होने के कारण अचानक दूरी भी महसूस होगी। मंगल तुला में रहकर निर्णयों में तीव्रता देगा और बुध का कन्या में होना फिलहाल अंदरूनी तैयारी और योजना पर फोकस करवाएगा। 3 अक्टूबर को बुध के तुला में आते ही संवाद में बदलाव आएगा। गुरु मिथुन में रहकर सीखने की प्रक्रिया को मज़बूत बनाएगा और शनि मीन में ज़िम्मेदारियों को निभाने का दबाव बनाए रखेगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है तुला राशि की महिलाओं का इस सप्ताह का राशिफल?
तुला राशि की महिलाएं जो अविवाहित हैं, उनके लिए शनिवार को किसी पुराने परिचित से बातचीत दोबारा शुरू हो सकती है, जिससे रिश्ता आगे बढ़ने की उम्मीद बनेगी। कोई नया व्यक्ति सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ सकता है, लेकिन भरोसे में समय लगेगा। विवाहित या कमिटेड महिलाओं को मंगलवार और गुरुवार के दिन को रिश्ते में किसी बात को लेकर असहमति का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन शुक्रवार को रिश्ते में सहजता लौटेगी। परिवार के किसी सदस्य की बात दिल को लग सकती है, इसलिए संवाद में संयम ज़रूरी रहेगा। सप्ताह के अंत में एक साथ बाहर समय बिताने का अवसर भी मिलेगा।
करियर की दिशा में यह सप्ताह तुला राशि की महिलाओं के लिए उन मामलों को देखने का है जिन्हें पिछले दिनों टाल दिया गया था। सोमवार को कोई अधूरी रिपोर्ट या डेडलाइन दोबारा सामने आएगी। बुधवार को किसी वरिष्ठ व्यक्ति के साथ बातचीत से रास्ता निकलेगा। बिज़नेस में काम कर रहीं महिलाओं को इस सप्ताह अपने काग़ज़ात और डिलीवरी सिस्टम पर ध्यान देना होगा, क्योंकि शनिवार को कोई क्लाइंट समय पर काम की मांग करेगा। गुरुवार को किसी सहयोगी से सहयोग मिलेगा, लेकिन अपनी भूमिका को लेकर स्पष्ट रहना ज़रूरी होगा। जो महिलाएं नौकरी बदलने की सोच रही हैं, उन्हें फिलहाल प्लानिंग पर ही ध्यान देना होगा।
यह भी पढ़ें: तुला राशि वाले धारण करें ये रत्न, व्यापार में मिल सकती है तरक्की
आर्थिक रूप से यह सप्ताह तुला राशि की महिलाओं को खर्च और बचत के बीच सावधानी से चलने का इशारा कर रहा है। सोमवार को किसी पुराने बिल या पेंडिंग भुगतान की याद दिलाई जा सकती है। बुधवार को कोई ऑनलाइन डील फायदेमंद साबित होगी। निवेश को लेकर इस सप्ताह निर्णय न लें, विशेषकर शुक्रवार तक किसी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर न करें। किसी मित्र या रिश्तेदार को उधार देने की स्थिति रविवार को बन सकती है, लेकिन राशि सीमित रखें। जो महिलाएं गृहणि हैं उन्हें घरेलू बजट पर थोड़ा नियंत्रण रखना होगा, खासकर शुक्रवार को। शनिवार के दिन परिवार में किसी खर्च पर चर्चा हो सकती है।
स्वास्थ्य की दृष्टि से तुला राशि की महिलाओं के लिए यह सप्ताह आराम की जरूरत का संकेत दे रहा है। मंगलवार को काम और घर दोनों की जिम्मेदारियों के बीच शारीरिक थकावट महसूस होगी। गुरुवार को नींद में कमी के कारण चिड़चिड़ापन रह सकता है। जो महिलाएं देर तक स्क्रीन पर काम कर रही हैं, उन्हें शनिवार को आंखों में खिंचाव महसूस होगा। सप्ताह की शुरुआत में थोड़ा ध्यान भोजन और पानी की नियमितता पर देना जरूरी रहेगा। रविवार को आरामदायक गतिविधि जैसे पैदल चलना या किताब पढ़ना मददगार रहेगा। किसी पुराने रोग का असर उभर सकता है, इसलिए पूर्व सावधानी ज़रूरी होगी।
यह भी पढ़ें: अगर आपकी राशि है तुला, तो शादी के कार्ड में करें इन रंगों का चुनाव
तुला राशि की महिलाएं शुक्रवार को “ॐ शुक्राय नमः” मंत्र का जाप करें और सफेद वस्त्र पहनें। इस सप्ताह का भाग्यशाली रंग गुलाबी और शुभ अंक 6 रहेगा। शनिवार को चावल और दही का दान किसी ज़रूरतमंद को करने से पारिवारिक रिश्तों में स्थिरता आएगी और आर्थिक मामलों में राहत मिलेगी।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।