
Kumbh Dainik Rashifal, 18 November 2025: मासिक शिवरात्रि, शुक्र का विशाखा नक्षत्र में प्रवेश और तुला राशि में चंद्रमा की उपस्थिति, आज का दिन कुंभ राशि की महिलाओं के लिए कई स्तरों पर घटनाओं से भरा रह सकता है। कार्यक्षेत्र से लेकर पारिवारिक संवाद तक, हर निर्णय एक संकेत दे रहा है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कुंभ राशि का आज का राशिफल?
कुंभ राशि की महिलाएं आज अपने रिश्तों में बातचीत की कमी को महसूस कर सकती हैं। मासिक शिवरात्रि, शुक्र का विशाखा में प्रवेश और चंद्रमा तुला में होने से कुछ पुराने मुद्दे फिर से सामने आ सकते हैं। विवाहित महिलाओं को साथी से संवाद बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए, वरना गलतफहमियों की गुंजाइश है। अविवाहित महिलाएं किसी पुराने परिचित से बातचीत शुरू कर सकती हैं लेकिन भरोसे में जल्दबाज़ी न करें।
उपाय: शाम को शिवलिंग पर गुलाब जल चढ़ाकर "ॐ नमः शिवाय" का 108 बार जप करें।
कुंभ राशि की महिलाएं आज कार्यक्षेत्र में सावधानी बरतें। मासिक शिवरात्रि व शुक्र की चाल यह संकेत दे रही है कि जो महिलाएं नई नौकरी के लिए प्रयासरत हैं, उन्हें आज किसी पुराने संपर्क से सकारात्मक सूचना मिल सकती है। कार्यरत महिलाओं को सहयोगियों से संवाद बढ़ाने की ज़रूरत होगी। व्यापारिक महिलाओं को आज किसी समझौते या साझेदारी से पहले सलाह अवश्य लेनी चाहिए।
उपाय: किसी वृद्ध महिला को नीली या बैंगनी रंग की वस्त्र दान करें।

कुंभ राशि की महिलाएं आज बजट से बाहर जाने की संभावना है। चंद्रमा तुला में होने से घरेलू खर्च या बच्चों से जुड़े अचानक के ख़र्च सामने आ सकते हैं। कोई ऑनलाइन या बिना सोचे निवेश आज परेशानी दे सकता है। अगर लोन लेने या देने का विचार है तो रुक जाना बेहतर होगा। पुराने निवेश से राहत की कुछ उम्मीद है, लेकिन कोई नया फैसला टालें।
उपाय: शनि मंदिर में काले उड़द और सरसों के तेल का दान करें।
इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं
इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि का दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक टैरो राशिफल
कुंभ राशि की महिलाएं आज पेट के निचले हिस्से और कमर से जुड़ी तकलीफ से सतर्क रहें। लंबा समय कुर्सी पर बैठना या गलत मुद्रा परेशानी बढ़ा सकती है। सुबह उठकर सेतुबंधासन और भुजंगासन जैसे व्यायाम फायदेमंद रहेंगे। खाने में दही, कच्ची मिर्च और मसालेदार चीज़ें कम करें। फलों का सेवन और गुनगुना पानी फायदेमंद रहेगा।
उपाय: सुबह स्नान के बाद जल में थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाकर तुलसी को अर्पित करें।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।