Tula Dainik Rashifal 5 October 2025:आज चंद्रमा कुंभ राशि में पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में है। दोपहर 3:03 बजे तक त्रयोदशी तिथि है, उसके बाद चतुर्दशी शुरू हो जाएगी। गंड योग शाम 4:34 तक रहेगा और फिर वृद्धि योग शुरू होगा। आज का दिन आपको उन हालातों के सामने लाकर खड़ा कर सकता है, जहाँ आपको खुद को साबित करना होगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है तुला राशि की महिलाएं का आज का राशिफल?
तुला राशि की महिलाएं आज रिश्तों में एक अनकही टक्कर महसूस करेंगी। पार्टनर किसी बात को लेकर तुलना कर सकता है—किसी और कपल से या आप ही के पुराने रवैये से। आपको जवाब देने की जल्दी नहीं करनी है, बस अपने हिस्से की जिम्मेदारी साफ तौर पर निभाएं। जो महिलाएं किसी रिश्ते को फिर से शुरू करना चाह रही हैं, उनके लिए आज का दिन थोड़ा खींचतान वाला हो सकता है, इसलिए एक कदम पीछे हटकर सोचें।
करियर में तुला राशि की महिलाओं के लिए आज कंपैरिजन और परफॉर्मेंस का दिन है। आप चाहें या न चाहें, आपके काम की तुलना किसी और से की जाएगी। जो महिलाएं इंटरव्यू या अपॉइंटमेंट के दौर में हैं, उन्हें आज दो या उससे ज़्यादा ऑफर्स या मौके मिल सकते हैं, और उनकी तुलना करना पड़ेगा। ऑफिस में कोई ऐसा मेल या कमेंट मिल सकता है जिसमें आपका टारगेट या KPI साफ-साफ लिखा हो—जिसे पढ़कर आप सोच में पड़ जाएं। लेकिन इस समय खुद को संभालना ही आपको बाकियों से आगे करेगा।
यह भी पढ़ें: अगर आपकी राशि है तुला, तो शादी के कार्ड में करें इन रंगों का चुनाव
पैसों को लेकर तुला राशि की महिलाओं को आज फाइनेंशियल फैसले को लेकर कोई चुनौती मिल सकती है। कोई ऑफर या स्कीम ऐसी सामने आएगी जो बाहर से बहुत अच्छी लगेगी लेकिन जब आप उसे पुराने खर्च या सेविंग से कंपेयर करेंगी, तो दिक्कत दिखेगी। आज कोई खरीद टालना सही होगा, खासकर इंस्टॉलमेंट पर कुछ लेने का फैसला। अगर आप ऑनलाइन पेमेंट या शेयर मार्केट से जुड़ी हैं, तो आज ज्यादा एक्टिव न रहें, मार्केट आज भरोसे लायक नहीं है।
तुला राशि की महिलाएं आज अपने कोहनी और कलाई के जोड़ पर ध्यान दें। दिन में अचानक भारी चीज़ उठाने या बार-बार टाइपिंग करने से ये हिस्से सूज सकते हैं या इनमें झटका महसूस हो सकता है। कोई पुराना ज्वॉइंट प्रॉब्लम आज फिर से उठ सकता है, खासकर अगर ठंडी जगह पर ज्यादा समय बिताएंगी। तेज खट्टी या बहुत फ्रिज की चीजें आज आपके शरीर के मूवमेंट पर असर डाल सकती हैं, जिससे अकड़न या जकड़न हो सकती है।
यह भी पढ़ें: तुला राशि वाले धारण करें ये रत्न, व्यापार में मिल सकती है तरक्की
आज तुला राशि की महिलाएं दिन में एक बार सरसों के तेल से अपने दाहिने हाथ की कलाई पर घड़ी की दिशा में तीन बार मालिश करें। आज आपका शुभ रंग है सिल्वर और लकी नंबर है 7।
यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचरके सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।