image

Aaj Ka Tula Rashifal 11 September 2025:  आज के दिन संतुलन होगा तो आपका प्यार टिकेगा; मिलेगी कोई बड़ी सफलता, पढ़ें कैसा रहेगा तुला राशि का दिन

आज तुला राशि वालों के लिए दिन नए विचारों और समझ का अवसर लेकर आ रहा है। आप अपने किसी करीबी के व्यवहार में बदलाव महसूस करेंगे, जिससे आपकी सोच और दृष्टिकोण में भी सकारात्मक परिवर्तन आएगा। जानिए कैसा रहेगा आज का पूरा दिन।
Astrozindagi
Updated:- 2025-09-11, 04:50 IST

आज चंद्रमा मेष राशि में है और दोपहर 01:57 बजे तक अश्विनी नक्षत्र में रहेगा, फिर भरनी नक्षत्र में प्रवेश करेगा। चतुर्थी तिथि दोपहर 12:45 बजे तक और उसके बाद पंचमी रहेगी। आज ध्रुव योग शाम 05:05 बजे तक रहेगा, फिर व्याघात योग शुरू होगा। तुला राशि के लिए आज का दिन निजी जीवन से जुड़ी कोई नई समझ या विचार लेकर आ सकता है। आपको किसी करीबी के व्यवहार में बदलाव महसूस होगा, जिससे आपकी सोच भी बदलेगी। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है तुला राशि का आज का राशिफल?

आज तुला राशि का प्रेम राशिफल (Libra Love Horoscope Today)

तुला राशि की महिलाएं आज जब ऑफिस से घर लौटें, तो साथी के साथ बैठकर उनसे दिन का हाल पूछें, सिर्फ सुनाएं नहीं। अपने साथी को दिन की छोटी सफलता बताएं और उनकी तारीफ करना न भूलें। रात्रि भोजन के बाद एक साथ टहलें या बालकनी में बैठकर बातें करें, इससे रिश्तों में वो गर्माहट बनी रहेगी जो दिन की सारी थकान को मिटा देगी। प्रेम को सिर्फ त्यौहारों तक सीमित न रखें, उसे रोज़ के कामों में शामिल करें।

आज तुला राशि का करियर राशिफल (Libra Career Horoscope Today)

तुला राशि की महिलाऐं जो वर्क फ्रॉम होम कर रही हैं, उनको घर की जरूरतों के सामान या बच्चों की ज़रूरतों को एक लिस्ट में पहले ही लिख लेना बेहतर होगा ताकि काम के वक्त किसी प्रकार की रुकावट न आए। घर के शोर में बैठकर रिपोर्ट बनाना मुश्किल होता है, तो जगह चुनकर तय समय पर काम करें। पढ़ाई कर रही छात्राएं वीडियो कॉल स्टडी की बजाय खुद के नोट्स बनाकर तैयारी करें। बिजनेस कर रही महिलाएं व्यापार में हर बार नया तरीका सोचकर खुद को न थकाएँ बल्कि बल्कि एक पैटर्न तैयार करें और काम को आसान बनाएं।

यह विडियो भी देखें

leo zodiac horoscope 11 september

आज तुला राशि की सेहत (Libra Health Horoscope Today)

तुला राशि की महिलाओं को आज सीढ़ियों पर बार-बार चढ़ने से पिंडलियों में दर्द हो सकता है। जूते पहनने के पहले एड़ी पर तेल लगाएं और आरामदायक चप्पल पहनें। आज सूर्य नमस्कार करना लाभकारी होगा। आज खाने में साबूदाना या मैदा आधारित भोजन से परहेज करें। शाम को टहलते समय तेज चलने से बचें और पैरों के पंजों पर ज्यादा दबाव न डालें।

आज तुला राशि का आर्थिक राशिफल (Libra Money Horoscope Today)

तुला राशि की महिलाएं आज अपने परिवार के साथ बैठकर घर के खर्च और बचत पर चर्चा करें। बीमा पॉलिसी, किश्त और राशन जैसी ज़रूरी चीज़ों पर पहले खर्च करें और बाकी बाद में पूरा करें। त्यौहार या रिश्तेदारी में आने वाले फंक्शन के लिए बजट बनाकर अलग रखें। डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल करें और उसमें सीमित बैलेंस रखें ताकि बेवजह की खरीदारी न हो। बचत खाते में महीने की शुरुआत में ही निश्चित रकम डालें जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि खर्च पर नियंत्रण बना रहे।

आज तुला राशि के उपाय (Libra Remedies Today)

आज तुला राशि की महिलाएं पांच गुलाब की पंखुड़ियां दूध में डालकर स्नान से पहले शरीर पर लगाएं। इससे सौंदर्य, आकर्षण और प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी। लकी रंग गुलाबी रहेगा। लकी नंबर रहेगा 9।

यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Images: freepik. com

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;