वृषभ

वृषभ मासिक राशिफल

Apr 20 - May 20
  • पिछला मासिक
  • मासिक
  • अगला मासिक
01 Sep 2025 से 30 Sep 2025

सितंबर वृषभ राशि की महिलाओं के लिए नई योजनाओं से भरा रहेगा। इस महीने 13 सितंबर को मंगल कन्या से तुला में प्रवेश करेगा। वहीं, 15 सितंबर को शुक्र कर्क से सिंह में और बुध सिंह से कन्या में गोचर करेगा।

लव लाइफ (Taurus Love Horoscope)

  • अविवाहित महिलाएं पुराने साथी से फिर से संपर्क करेंगी
  • विवाहित महिलाओं को पार्टनर के साथ मतभेद हो सकता है
  • घर में किसी विवाह की योजना बनने से माहौल व्यस्त रहेगा

करियर (Taurus Career Horoscope)

  • - जॉब शिफ्ट या ट्रांसफर की संभावना है
  • शिक्षा या बैंकिंग क्षेत्र में बदलाव की पूरी संभावना है
  • कारोबारी महिलाओं के लिए किसी महिला साझेदार से मतभेद उभर सकता है

आर्थिक स्थिति (Taurus Money Horoscope)

  • किराए या संपत्ति से आय के संकेत हैं
  • परिवार में किसी सदस्य की शिक्षा या इलाज से जुड़ा खर्च अचानक आ सकता है
  • सोना-चांदी में पहले किया गया निवेश लाभ दे सकता है

सेहत (Taurus Health Horoscope)

  • डाइजेशन संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है
  • लगातार बैठे रहने से गैस, एसिडिटी या अपच जैसी समस्याएँ उभर सकती हैं
  • हल्का भोजन और रात को जल्दी खाना जरूरी रहेगा

आज का उपाय (Taurus Remedies)

  • गुलाबी और आसमानी रंग शुभ हैं
  • शुक्रवार को लक्ष्मी जी की पूजा में गुलाबी पुष्प चढ़ाएं
  • हरे रुमाल का प्रयोग करें और रोज सुबह गायत्री मंत्र का जाप 11 बार करें

वृषभ राशिफल लेख