image

Mithun Rashifal September 2025: मिथुन राशि की महिलाओं को नई योजनाओं में मिलेगी सफलता! महंगी खरीदारी से बिगड़ सकता है बजट, पढ़ें कैसा रहेगा आपका यह माह?

विवाहित महिलाओं के लिए यह महीना रोमांटिक मूड और सजावट भरे छोटे आयोजन से जुड़ा रहेगा। घर में किसी पार्टी या दोस्तों के मिलने-जुलने का प्रोग्राम बनेगा। ऐसे में आइए जानते हैं ये सितम्बर का महीना मिथुन राशि की महिलाओं के लिए कैसा रहने वाला है। 
Editorial
Updated:- 2025-09-01, 14:21 IST

Gemini Monthly Horoscope: सितंबर का महीना मिथुन राशि की महिलाओं के लिए अवसरों और चुनौतियों का मिश्रण लेकर आएगा। 13 सितंबर को मंगल का कन्या से तुला में गोचर जीवन के कई पहलुओं में तेजी और नए प्रयोगों का दौर शुरू करेगा। 15 सितंबर को शुक्र कर्क से सिंह में और बुध सिंह से कन्या में प्रवेश करेगा, जिससे रिश्तों और कामकाज में संवाद बेहतर होगा। 17 सितंबर को सूर्य का कन्या में गोचर घरेलू मामलों और निजी योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करवाएगा। इस दौरान शनि मीन राशि में वक्री रहेगा, बृहस्पति मिथुन में ही मजबूत स्थिति में रहेगा, जबकि राहु कुंभ में और केतु मीन में स्थित रहेंगे, जो सीखने और आत्म विकास के नए अवसर लाएंगे। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मिथुन राशि का आज का मासिक राशिफल?

मिथुन राशि का मासिक प्रेम राशिफल (Gemini Monthly Love Horoscope)

मिथुन राशि की महिलाओं के लिए यह महीना हलचल भरा रहेगा। अविवाहित महिलाएं 3, 12 और 27 तारीख को किसी ग्रुप ट्रैवल के दौरान नए व्यक्ति से मिल सकती हैं। शुरुआती बातचीत दिलचस्प होगी, लेकिन जल्द कोई उम्मीद न बनाएं। विवाहित महिलाओं के लिए यह महीना रोमांटिक मूड और सजावट भरे छोटे आयोजन से जुड़ा रहेगा। घर में किसी पार्टी या दोस्तों के मिलने-जुलने का प्रोग्राम बनेगा। साथी के साथ किसी होटल या डाइन आउटिंग की योजना रिश्तों को नया मोड़ देगी।  

2 - 2025-08-29T125128.268

मिथुन राशि का मासिक करियर राशिफल (Gemini Monthly Career Horoscope)

मिथुन राशि की महिलाओं के लिए यह महीना टीम नेतृत्व के लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा। जिन महिलाओं को हाल ही में प्रमोशन मिला है, उन्हें 7 और 19 तारीख को अहम प्रेजेंटेशन देना पड़ सकता है। सहकर्मियों के साथ टकराव से बचें, क्योंकि छोटी बातें बड़ा रूप ले सकती हैं। जो महिलाएं स्टार्टअप चला रही हैं, उन्हें मार्केटिंग में नई रणनीति अपनानी होगी। फ्रीलांस या पार्ट-टाइम काम करने वाली महिलाओं के लिए 23 तारीख से पहले नए क्लाइंट से मुलाकात फायदेमंद रहेगी।

यह विडियो भी देखें

मिथुन राशि का मासिक आर्थिक राशिफल (Gemini Monthly Money Horoscope)

मिथुन राशि की महिलाओं के लिए सितंबर में आय के कई छोटे स्रोत सक्रिय होंगे। कोई पुराना क्लाइंट या ग्राहक अधूरी पेमेंट चुका सकता है, खासकर 6, 15 और 24 तारीख को। व्यापारिक महिलाओं को किसी पुराने सौदे से अप्रत्याशित कमीशन मिलेगा। यदि आप म्यूचुअल फंड में निवेश की सोच रही हैं, तो महीने का दूसरा भाग बेहतर रहेगा। इस महीने अचानक महंगी खरीदारी से बचें, वरना बजट बिगड़ सकता है। यात्रा से संबंधित खर्च भी बढ़ेगा। 

इसे जरूर पढ़ें -  पैसों की तंगी ने बढ़ा दी है परिवार में टेंशन, इन टिप्स की लें मदद...बैलेंस हो सकती है सिचुएशन

मिथुन राशि का मासिक स्वास्थ्य राशिफल (Gemini Monthly Health Horoscope)

मिथुन राशि की महिलाओं को इस महीने हाथों, कलाइयों और उंगलियों में दर्द या सूजन की शिकायत हो सकती है, विशेषकर जो टाइपिंग या बुनाई-कढ़ाई का काम करती हैं। 4, 16 और 27 तारीख को अधिक काम से मांसपेशी तनाव बढ़ेगा। हाथ के लिए हल्की एक्सरसाइज और गरम पानी सेंक से राहत मिलेगी। इस दौरान नींद पूरी न होने से चिड़चिड़ापन भी बढ़ सकता है।

3 - 2025-08-29T125127.211

मिथुन राशि का मासिक उपाय (Gemini Monthly Remedies)

मिथुन राशि की महिलाओं के लिए इस महीने का भाग्यशाली रंग पीला और हरा रहेगा और शुभ अंक 5 है। बुधवार को विष्णु मंदिर में पीले पुष्प चढ़ाएं और गाय को गुड़-चना खिलाएं। शुक्रवार को हरे कपड़े पहनकर श्री सूक्त का पाठ करें। ये उपाय काम में सफलता और पारिवारिक सुख बनाए रखने में मदद करेंगे। 

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

इसे जरूर पढ़ें -  सूर्य को अर्घ्य देते समय जल में मिलाएं काले तिल, मिलेंगे अनगिनत फायदे

Image Credit - Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;