हिंदू धर्म में शनिदेव को कर्मफलदाता कहा जाता है। इनकी पूजा शनिवार का दिन करना शुभ फलदायी माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी जातक की कुंडली में शनि की स्थिति कमजोर है, तो शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा करने से शनिदोष और साढ़ेसाती से छुटकारा मिल सकता है। अब ऐसे में शनिदेव को उड़द की दाल चढ़ाने का महत्व क्या है। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
शनिवार को काली उड़द की दाल शनिदेव को चढ़ाने से शनि दोष दूर होता है। ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी जातक की कुंडली में शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही है, तो शनिवार के दिन शनिदेव को काली उड़द का दाल दान करने से उत्तम परिणाम मिल सकते हैं और किसी भी काम में अगर कोई बाधा आ रही होगी, तो उससे भी छुटकारा मिल जाता है। ज्योतिष शास्त्र में काली उड़द को शनिदेव का प्रिय अन्न माना गया है। इसलिए इसका दान विशेष रूप से करें।
इसे जरूर पढ़ें - शनिदेव को कौन से फूल नहीं चढ़ाने चाहिए?
शनिदोष से छुटकारा पाने के लिए काली उड़द की दाल के चार दानें लें और उसे अपने ऊपर से उल्टे हाथ की ओर उतारें। उस दाने को कौवें को खिला दें। अगर आप ऐसा लगातार शनिवार के दिन करते हैं, तो शनिदोष से छुटकारा मिल सकता है।
अगर किसी जातक की कुंडली में साढ़ेसाती या ढैय्या का प्रभाव है, तो सरसो तेल में काली उ़ड़द की दाल डालकर दीपक जलाएं और इसे पीपल के पेड़ के पास रख दें। इससे उत्तम परिणाम मिल सकते हैं और मनोवांछित फलों की भी प्राप्ति हो सकती है। साथ ही कालसर्प दोष से छुटकारा भी मिल सकता है।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें - जानें शनिदेव के 9 वाहनों का गूढ़ महत्व
शास्त्रों के अनुसार, शनिदेव का रंग काला माना जाता है। इसलिए उन्हें काली वस्तुएं जैसे काली उड़द, काले तिल, काला कपड़ा आदि प्रिय हैं। काली उड़द भी इसी श्रेणी में आती है। काली उड़द को शनिदोष निवारण का एक प्रभावी उपाय माना जाता है। मान्यता है कि शनिवार के दिन काली उड़द का दान करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और शनिदोष से मुक्ति मिलती है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- HerZindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।