puja karte hue pandit ke pair kyu nahi chune chahiye

Hindu Beliefs: क्यों नहीं छूने चाहिए पूजा करते हुए पंडित के पैर? जानें क्या है इसका कारण

शास्त्रों में यह वर्णित है कि किस परिस्थिति में किसके पैर नहीं छूने चाहिए। इसी कड़ी में आइये जानते हैं कि आखिर पूजा करते हुए पंडित के पैर स्पर्श क्यों नहीं करने चाहिए।  
Editorial
Updated:- 2025-04-14, 17:52 IST

हिन्दू धर्म और सनातन परंपरा में पैर छूना न सिर्फ संस्कारों को दर्शाता है बल्कि यह ग्रहों को मजबूत बनाए रखने की भी एक प्रक्रिया है क्योंकि पैर छूते समय जब हम किसी के सामने झुकते हैं तो उससे हमारे सभी ग्रह शुभ प्रभाव डालने लगते हैं। ग्रहों की शुभता मिलने लग जाती है। इसी कारण से न सिर्फ किसी बड़े के बल्कि कन्या के पैर छूना भी बहुत मंगलकारी माना गया है। हालांकि शास्त्रों में यह भी वर्णित है कि किस परिस्थिति में किसके पैर नहीं छूने चाहिए। इसी कड़ी में आइये जानते हैं ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से कि आखिर पूजा करते हुए पंडित के पैर स्पर्श क्यों नहीं करने चाहिए।

पूजा करते हुए पंडित के पैर छूने से क्या होता है?

जब कोई पंडित किसी पूजा पर बैठते हैं तो वह शारीरिक और आत्मिक रूप से शुद्ध होते हैं और मन के भावों में उनके श्रद्धा का वास होता है। वहीं, जब पंडित पूजा करते हैं तो उस दौरान उनका मन और उनका मस्तिष्क पूर्णतः दिव्य ऊर्जा से जुड़ जाता है।

what happens if we touch feet of pandit while he is performing puja

ऐसे में उस समय पूजा करते हुए पंडित के पैर छूने से पूजा में दोष लगता है क्योंकि यह जरूरी नहीं कि पैरों को स्पर्श करने वाला व्यक्ति भी आत्मिक और शारीरिक रूप से उतना ही पवित्र हो। उसके हृदय में भी श्रद्धा एवं भक्ति का भाव स्थापित हो।

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: बाथरूम का दरवाजा दो पल्ले का होना शुभ या अशुभ, जानें

इसके अलावा, पूजा करते हुए पंडित के पैर छूने से पंडित और भगवान के बीच जिस दिव्य ऊर्जा के माध्यम से जुड़ाव हुआ होता है वह जुड़ाव भी टूट जाता है और घर में प्रवेश करने वाली सकारात्मकता नकारात्मक ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है।

what happens if we touch feet of pandit while he is doing puja

शास्त्रों में वर्णित है कि पूजा करते हुए पंडित के सर से लेकर पैरों तक जो चक्र मौजूद होते हैं वह ग्रहों से जुड़ जाते हैं और उसी के कारण ग्रहों की शुभता मिलनी शुरू होती है, विशेष रूप से लोगों को जिनके घर में पंडित पूजा करा रहे हों।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें: Astro Tips: तकिये के नीचे नमक रखने से क्या होता है? जानें ज्योतिष से

ऐसे में जब कोई व्यक्ति पूजा करते हुए पंडित के पैर छूता है तो इससे पंडित के भीतर के जागृत चक्र भंग हो जाते हैं और ग्रह दोष उत्पन्न होता है। ध्यान रखें कि यह सभी दुष्प्रभाव उसी व्यक्ति को झेलने पड़ते हैं जो पंडित के चरण स्पर्श करता है।

what happens if we touch feet of priest while he is doing puja

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;