when we should not use broom at home as per astrology

Broom Remedies: शादी में बेटी की विदाई के तुरंत बाद घर में क्यों नहीं लगानी चाहिए झाड़ू

शास्त्रों में झाड़ू लगाने से लेकर घर में इसे रखने तक के कई नियम बनाए गए हैं। ऐसे ही कई अवसरों पर इसके इस्तेमाल को लेकर भी कुछ बातें बताई जाती हैं, जिनका पालन जरूरी होता है। 
Updated:- 2023-11-16, 11:31 IST

हिंदू धर्म में शादी-विवाह का विशेष महत्व है और इसके साथ और बाद में होने वाली रस्में भी बहुत ज्यादा मायने रखती हैं। ऐसे ही शादी को लेकर कई ऐसी बातें हैं जिनका पालन हम जाने-अंजाने में सदियों से करते चले आ रहे हैं।

इनमें से एक बात है शादी के समय बेटी की विदाई के बाद तुरंत झाड़ू का इस्तेमाल न करने की। ऐसी मान्यता है कि घर से जैसे ही बेटी की विदाई होती है उसके तुरंत बाद और कुछ निश्चित समय अंतराल तक झाड़ू का इस्तेमाल घर में नहीं करना चाहिए अन्यथा बेटी का वैवाहिक जीवन भी समस्याओं भरा हो सकता है।

भले ही विज्ञान इस बात की पुष्टि न करे, लेकिन ज्योतिष में इसको लेकर कई बातें प्रचलित हैं जिसकी वजह से इस अवधारणा का पालन जरूरी माना जाता है। आइए शास्त्री विनोद सोनी पोद्दार जी से जानें इसके कारणों के बारे में विस्तार से। 

बेटी की विदाई के तुरंत बाद झाड़ू क्यों नहीं लगानी चाहिए

why we should not use broom after vidai

ऐसा माना जाता है कि शादी के बाद विदाई विवाह समारोह का एक मार्मिक क्षण होता है जहां दुल्हन अपने माता-पिता के घर से निकलकर ससुराल में प्रवेश करने की तैयारी करती है। दुल्हन के मायके से बाहर निकलने के तुरंत बाद यदि घर में झाड़ू का इस्तेमाल किया जाता है तो यह परिवर्तन भावनाओं, आशीर्वाद और सकारात्मक ऊर्जाओं के आदान-प्रदान में बाधा ला सकता है। ज्योतिष में ऐसा माना जाता है कि बेटी की घर से विदाई भावनात्मक ऊर्जा के संचार की प्रदर्शित करता है और इसके तुरंत बाद ही झाड़ू लगाना अपशगुन हो सकता हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: किसी के घर से बाहर जाते ही क्यों नहीं लगनी चाहिए झाड़ू, जानें क्या कहता है शास्त्र

विदाई के तुरंत बाद झाड़ू न लगाने के ज्योतिष कारण 

ज्योतिष में ऐसी मान्यता है कि विदाई के बाद विदाई की ऊर्जा घर में किसी न किसी रूप में मौजूद होती है। यदि आप इस समय झाड़ू का इस्तेमाल करती हैं तो इस समारोह की शुभ ऊर्जा दूर हो जाती है।

झाड़ू न लगाने का उद्देश्य विवाह की शुभता को बनाए रखने के साथ दुल्हन के जीवन में सकारात्मक भावना को बनाए रखने का अच्छा तरीका माना जाता है। ज्योतिष किसी भी घटना के लिए शुभ समय के महत्व पर जोर देता है और ऐसे ही कुछ गतिविधियों के लिए सही समय का ध्यान रखना जरूरी माना जाता है, जिसमें से झाड़ू लगाने के भी कुछ विशेष नियम हैं। 

यह विडियो भी देखें

बेटी के घर से बाहर निकलते ही झाड़ू क्यों नहीं लगानी चाहिए 

broom astro remedies for happiness

झाड़ू को घर के लिए बहुत ही पवित्र वस्तु के रूप में देखा जाता है और इसे माता लक्ष्मी का रूप भी माना जाता है। इसका इस्तेमाल हम कई धार्मिक अनुष्ठानों में करते हैं।

ज्योतिष में यह मान्यता है कि घर के किसी के भी बाहर निकलते ही झाड़ू का तुरंत इस्तेमाल करना इस बात को दिखाता है कि अब आप उस व्यक्ति को दोबारा घर में नहीं बुलाना चाहते हैं और जब बेटी की विदाई के तुरंत बाद घर में झाड़ू लगाई जाती है तो यह बात उस पर भी लागू होती है। यदि आप इस समय पर घर में झाड़ू लगाती हैं तो यह बेटी के सौभाग्य को दूर करती है। 

इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: पुरानी झाड़ू किस दिन फेंके और कहां, जानें उपाय

बेटी की विदाई के तुरंत बाद झाड़ू न लगाने का मुख्य कारण 

ज्योतिष में ऐसी मान्यता है कि मृतक के मृत शरीर के घर से बाहर निकलने के बाद घर की शुध्दि के लिए झाड़ू अवश्य लगाई जाती है। इसी वजह से जब बेटी मायके से विदा होकर ससुराल की तरफ जाती है तो यह हमेशा के लिए उसे घर से दूर करने के संकेत देता है और उसके जीवन में समस्याएं आ सकती हैं।  

शास्त्री विनोद सोनी पोद्दार जी बताते हैं कि यदि हम धर्म शास्त्रों की बात करें तो जब भी कोई भी व्यक्ति घर से बाहर निकलता है और बाहर जाते ही घर में झाड़ू लगाई जाती है तो ये उसके तर्पण के समान माना जाता है। 

ज्योतिष में यह बात कही जाती जाती है कि किसी भी व्यक्ति के घर से बाहर निकलने के तुरंत बाद घर में झाड़ू नहीं लगानी चाहिए ,मुख्य रूप से जब बेटी विदा होती है तब इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए कि थोड़ी देर तक झाड़ू का इस्तेमाल न करें। हालांकि इसका कोई वैज्ञानिक कारण नहीं है, लेकिन यह आपकी व्यक्तिगत पसंद पर निर्भर करता है। 

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;