Kedarnath Interesting Facts: केदारनाथ यात्रा 10 मई से शुरू होने वाली है। हर साल वैशाख माह में ही केदारनाथ यात्रा का आरंभ होता है। वैशाख माह में ही केदरनाथ के कपाट खोले जाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर क्यों केदारनाथ मंदिर के पट इसी महीने में खुलते हैं न कि किसी और महीने में। अगर आप भी इस बात से अनजान हैं तो चलिए ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से जानते हैं कि क्या है वैशाख माह में ही केदारनाथ धाम के खुलने का महत्व।
हिन्दू धर्म शास्त्रों के अनुसार, वैशाख माह का बहुत महत्व माना जाता है। असल में वैशाख माह हिन्दू वर्ष का दूसरा माह है और इसी वर्ष में सभी देवी और देवताओं ने अवतरण लिया है। भगवान विष्णु से लेकर भगवान शिव तक के कई अवतार इसी माह में अवतरित हुए हैं।
यह भी पढ़ें: घर में बंदर का अचानक आना शुभ या अशुभ, जानें
इसके अलावा, यह भी माना जाता है कि जब सृष्टि का निर्माण नहीं हुआ था तब भगवान विष्णु और भगवान शिव एवं माता लक्ष्मी और माता पार्वती की पूजा के लिए स्वयं अन्य देवता उनके निवास स्थान वैकुण्ठ और कैलाश पर जाते थे और विधिवत पूजा करते थे।
इसके बाद जब सृष्टि की रचना हुई और एक-एक घटना से एक-एक मंदिर का निर्माण होता है चला गया तब भी प्राचीन काल में देवी-देवता ही स्वर्ग से आकर मंदिर के कपाट खोला करते थे और पूजा करते थे।
यह भी पढ़ें: रात को कपूर जलाने के क्या लाभ हैं?
शास्त्रों में माना गया है कि मंदिर के जब कपाट खुलते हैं उस समय सभी दिव्य ऊर्जाएं मंदिर में मौजूद होती हैं। विशेष रूप से वैशाख माह में कपाट चाहें किसी भी भगवान के मंदिर के खुलें लेकिन उस समय सभी देवता और देवियां उपस्थित होकर अपनी कृपा बरसाते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसी कारण से वैशाख में केदारनाथ के कपाट खोलना बहुत शुभ माना जाता है क्योंकि जहां एक ओर इस माह में केदारनाथ धाम जाकर भगवान शिव का आशीर्वाद मिलता है वहीं, अन्य देवताओं और देवियों की कृपा भी प्राप्त होती है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर केदारनाथ के कपाट वैशाख माह में ही क्यों खुलते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।