गणपति उत्सव के दौरान गणेश जी अपने भक्तों के घर एक मेहमान की तरह आते हैं और भक्त अपने समर्थ के अनुसार उनकी मेहमान नवाजी करते हैं। कुछ भक्त आधे दिन तो कुछ डेढ़ दिन, वहीं कुछ पूरे 10 दिन तक गणपति बप्पा की सेवा करते हैं। मगर जब विदाई की घड़ी आती है, तो भक्त भाव विभोर हो उन्हें इस आशा के साथ विदा करते हैं कि अगले बरस बप्पा फिर से आएंगे। मगर श्री गणेश की विदाई की बेला भी बेहद खास होती हैं। विदाई से पहले जैसे हम अपने मेहमानों को कुछ न कुछ बांध कर दे देते हैं, वैसे ही श्री गणेश की विदाई भी कभी खाली हाथ नहीं की जाती है। हमने इस विषय पर पंडित मनीष शर्मा से बात की और जाना कि गणेश विर्सजन के वक्त गणपति के साथ जो पोटली बांधी जाती है, उसमें क्या-क्या सामग्रियों बांधी जाती है। पंडित जी कहते हैं, "जैसे गणपति स्थापना की पूजा विधि है वैसे ही गणेश विर्सजन भी विधि से करना चाहिए। श्री गणेश को घर से विदा करने से पहले केवल उनकी पूजा ही नहीं की जाती है बल्कि उनके लिए वो सारा सामान बांधा जाता है, जो उनकी पसंद का होता है। श्री गणेश की विदाई की एक पोटली तैयार की जाती है। " इस खास तरह की पोटली में कैसरी सामग्री रखनी चाहिए, इसके बारे में पंडित जी हमें बताते हैं-
कब करनी चाहिए श्री गणेश की विदाई?
घर में श्री गणेश की स्थापना इस संकल्प के साथ की है कि उनका विसर्जन भी करेंगे, तो भी निश्चित दिन आपने चुना है उसी दिन शुभ मुहूर्त पर आप श्री गणेश की पहले विदाई करें। यह विदाई बेहद खास होती है। इसमें श्री गणेश की पूरी मेहमान नवाजी के साथ-साथ उन्हें गिफ्ट्स दिए जाते हैं और उनकी पसंद का खाना बनाया जाता है। पूजा-अर्चना के बाद बारी आती हैं विदाई की, जो बहुत ही भाव-विभोर कर देने वाली होती है।
श्री गणेश जी की विदाई की पोटली में रखें ये सामग्री (Samagri List of Shri Ganesh Vidai Potli)
श्री गणेश जी के विसर्जन से पहले उनकी विदाई करें और उन्हें विदा करते वक्त जो पोटली रखी जाती है उसमें आप निम्नलिखत सामग्रियां रख सकती हैं-
मीठा पान
श्री गणेश को पान अतिप्रिय है। आप गणेश विसर्जन के लिए जो पूजा करें, उसमें आप पान भी चढ़ाएं उस पान में चूना अैर कत्था के साथ-साथ मीठी सुपारी, गुलकंद, सौंफ, इलायची और लॉन्ग जरूरी डालें। इस पानी को गणेश जी की पोटली में रख दें। श्री गणेश को मीठा पान भेंज करने से परिवार में हमेशा प्रेम बना रहता है और आपकी वाणि भी मीठी होती है।
मोदक
मोदक श्री गणेश को बहुत ही ज्यादा पसंद है। इसलिए जब भी आप श्री गणेश की घर से विदाई करें तो उनकी पोटली में मीठी बूंदी से बना मोदक जरूर रख दें। इससे आपको ज्ञान, बुद्धि और धन-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
इसे जरूर पढ़ें-Ganesh Visarjan Date 2025: इन शुभ तिथियों और मुहूर्त पर करेंगी गणेश जी का विसर्जन तो पूरी होंगी आपकी मनोकामनाएं, जानें डीटेल
आसनी
गणेश जी की प्रतिमा के आकार के हिसाब से उन्हें एक आसनी जरूर भेंट करें। आपने जितने दिनों के लिए भी गणेश जी को अपने घर में स्थापित किया होगा, उन्हें किसी आसानी में ही बैठाया होगा। वहीं आसानी आप उनकी पोटली में बांध सकती हैं। श्री गणेश को आसनी भेंज करने से आपके जीवन में संपन्नता आती है।
वस्त्र और जनेऊ
नए वस्त्र और जनेऊ भी आपको श्री गणेश की पोटली में रखना चाहिए। श्री गणेश को अगर आप सुंदर वस्त्र भेंज करती हैं, तो आपके सौंदर्य में वृद्धि होती है। वहीं जनेऊ भेंट करने से आपका पारीवारिक जीवन अच्छा बना रहता है।
पंचमेवा
श्री गणेश को मेवा बहुत अच्छा लगता है। बस इस बात का ध्यान रखें कि आपको हमेंशा 5 तरह के मेवा ही श्री गणेश को अर्पित करने चाहिए। ऐसा करने से जीवनभर आपके घर में अन्न की कमी नहीं होती है।
दूर्वा घास
गणेश जी की घर से विदाई के समय आपको उनकी पोटली में दूर्वा घांस जरूर रखनी चाहिए। इससे श्री गणेश अति प्रसन्न हो जाते हैं। साथ ही गणेश जी आपके सारे कार्य सिद्ध कर देते हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Ganesh Utsav 2025: श्री गणेश को रोज तेजपत्ता चढ़ाने से क्या होता है? पंडित जी बता रहे हैं आपके फायदे की बात
गणेश विसर्जन केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि भावनात्मक विदाई होती है। ‘विदाई की पोटली’ श्री गणेश के प्रति हमारे आदर, प्रेम और भावनाओं का प्रतीक है। आपने भी भी इस बार जब श्री गणेश की विदाई करें तो लाल कपड़े से उनके लिए एक पोटली तैयार करें और इस पोटली में उनकी प्रिय वस्तुएं रखकर सम्मानपूर्वक उन्हें विदा करें। यह जानकारी पसंद आई हो तो इस लेख को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों